जो नर पीवे सतसंग का प्याला भजन
जो नर पीवे सतसंग का प्याला,
सभी रोग कट जावेंगे,
हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ,
मस्तक रोग लगा बड़ा भारी,
ऊपर करके चलने को,
गुरु चरणा में शीश झुकाल्यो,
सभी रोग कट जावेंगे,
हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ,
मैं का रोग लगा बड़ा भारी,
बुरा भला सब देखन को,
इन नैया ते दर्शन कर ल्यो,
इन नैया ते दर्शन कर ल्यो,
सभी पाप कट जावेंगे,
हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ,
कानन रोग लगा बड़ा भारी,
बुरा भला सब सुनने को,
इन कानों से सुनों भागवत,
सभी पाप कट जावेंगे,
हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ,
जिव्हा रोग लगा बड़ा भारी,
गाली गुपता करने को,
इस जिव्हा से करो कीर्तन,
सभी रोग कट जावेंगे,
हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ,
हाथन रोग लगा बड़ा भारी,
मारा पीटी करने को,
इन हाथों से दान करो तुम,
सभी रोग कट जावेंगे,
हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ,
पैरन रोग लगया बड़ा भारी,
सॉन्ग सिनेमा देखन को,
इन पैरों से तीरथ कर लो,
सभी पाप कट जावेंगे,
हरी ॐ, हरी ॐ हरी ॐ,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जो नर पीवै सत्संग का प्याला सभी रोग कट जावेंगे - Guru Bhajan || Jo Nar Peeve Satsang Ka Pyala
Song - Jo Nar Peeve Satsang Ka Pyala
Artist - Pallavi Narang
Singer - Meenakshi Mukesh
Lyrics & Composer - Traditional
Music - Hovi Sharma
Editing - KV Sain
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Lyrics