देखी मटकी पे मटकी कन्हैया जी को खटकी भजन
मैया यशोदा, यशोदा मैया,
देखी मटकी पे मटकी, कन्हैया जी को खटकी,
अब खटकी तो मन न समाई रे,
कान्हां कंकरियाँ जोर की दे मारी रे,
मैया यशोदा, यशोदा मैया,
मटकी यो फूटी राधा दधि में लिपट गई,
दधि की मलाई अंग अंग से चिप गई,
तो सांवरियो मुसकावे राधा रानी को चिड़ावै,
राधा शरम से नैन झुकाई रे,
कान्हा कंकरियां जोर की दे मारी रे,
आज नहीं आई मेरे सँग की सहेली,
जितना सता ले चाहे देख के अकेली,
तेरी माई कन जाऊँ सारा हाल सुनाऊँ,
श्याम करे ही तू बहुत बुराई रे,
कान्हां कंकरियाँ जोर की दे मारी रे,
मैया यशोदा, यशोदा मैया,
इतने में आई दो चार गुजरियाँ,
कैसों हाल राधा जी का कियो रे सावरियाँ,
दो गुजरी गुसाई राधा बीच बोलन आई,
गुजरी सांवरिये से कांकरी की खाई रे,
कान्हां कंकरियाँ जोर की दे मारी रे,
मैया यशोदा, यशोदा मैया,
रमेश के भी मन में काँकरी की लागी,
काँकरी की लागी तो कृष्ण भगती जागी,
वो तो गावे गुणगान करे कृष्ण जी को ध्यान,
क्यों सारे दुनिया को बात बताई रे,
कान्हां कंकरियाँ जोर की दे मारी रे,
मैया यशोदा, यशोदा मैया,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Shyam bhajan - Dekh Matki Par Matki
Album - Mero Sauro Bhayo Bauro
Singer - Kavita Paudwal
Lyrics - Traditional