गौरा तू ना जा पीहर में भजन
भोळे मैं जाँगि पीहर में,
गौरा तू ना जा पीहर में,
हाय तू बात मेरी ले मान,
मन्ने दे जाणे ओ भोळे, जाण दे,
रे गौरा रहण दे,
भोळे मैं जाँगि पीहर में,
गौरा तू ना जा पीहर में,
रे गौरा रहण दे,
भोळे मैं जाँगि पीहर में,
गौरा तू ना जा पीहर में,
मेरे पिता ने यज्ञ रचाया, भेद मन्ने यो पाया है,
बिना बुलाये इज्जत हो ना, नहीं संदेसा आया है,
में रही इजाजत माँग, घोट ज्या भाँग,
र गौरा रहण दे,
भोळे मैं जाँगि पीहर में,
गौरा तू ना जा पीहर में,
क्यों झगड़ा कर रही से, ध्यान भजन में लाने दे,
हाथ जोड़ के कह रही भोळे, मन्ने पीहर मैं जाणे दे,
सुण हो ज्यागी हैरान, मिले नहीं मान,
र गौरा रहण दे,
भोळे मैं जाँगि पीहर में,
गौरा तू ना जा पीहर में,
बाप के घर जावण में, भोळे मन्ने बता दे डर होसे,
मूरख माणस के समझेगा, समझदार की मर होसे,
मेरी सब देखेंगे बाट, क्यों ल्या रहा आँट,
र गौरा रहण दे,
भोळे मैं जाँगि पीहर में,
गौरा तू ना जा पीहर में,
र गौरा रहण दे,
भोळे मैं जाँगि पीहर में,
गौरा तू ना जा पीहर में,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer: Rajesh singhpuriya & Upasana
Artist: Mohit singhpuriya & Rinkle
Category: shiv Bhajan
Produced By: Vicky Narang
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं