कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे भजन

कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे भजन

 
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे लिरिक्स Kanhaiya Kanhaiya Pukara Karenge Lyrics

कन्हैया, कन्हैया, पुकारा करेंगे,
लताओं में बृज की, गुजारा करेंगे,
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे,

कहीं तो मिलेंगे वो बाँके बिहारी,
उन्हीं के चरण चित्त लगाया करेंगे,
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे,

बना करके हृदय में हम प्रेम मंदिर,
वहीँ उनको झूला झुलाया करेंगे,
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे,
उन्हें हम बिठाएंगे आँखों में दिल में,
उन्हीं से सदा लौ लगाया करेंगे,
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,
लताओं में बृज की गुज़ारा करेंगे,
जो रूठेंगे हमसे वो बाँके बिहारी,
चरण को पकड़ हम मनाया करेंगे
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे,

उन्हें प्रेम ड़ोर से हम बाँध लेंगे,
तो फिर वो कहाँ भाग जाया करेंगे,
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे,

उन्होंने छुडाये थे गज के वो बंधन,
वहीँ मेरे संकट मिटाया करेंगे,
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे,

उन्होंने नचाया था ब्रह्माण्ड सारा,
मगर अब उन्हें हम नचाया करेंगे
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे,
भजेंगे जहा प्रेम से नन्द नंदन,
कन्हैया छवि को दिखाया करेंगे,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
रुला देने वाला भजन - कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे - देवी चित्रलेखा जी
Bhajan :- Bhakto Ke Liye Aapne Kya Kya Nhi Kiya
Singer :- Devi Chitralekhaji 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post