मान जा तू गौरा, ज़रा भांग दे घोट भजन
मान जा तू गौरा, ज़रा भांग दे घोट,
मूड बड़ो ऑफ़ मेरो,मूड बड़ो ऑफ़
आज मत कर तू कोई रोक टोक,
मूड बड़ो ऑफ़ मेरो,मूड बड़ो ऑफ़
तू के जाणे बावळी क्यों पीऊं भाँग रे,
मेरी भांग पीनी लगे से रांग रे,
कितनी फिकर मुझे भक्तां की सोच,
मूड बड़ो ऑफ़ मेरो,मूड बड़ो ऑफ़
इतना भी भाव मत खावे तू गौरा,
और के करवाऊँ काम यो स बस थोड़ा,
मेरो एक काम करने में पड़े जोर,
मूड बड़ो ऑफ़ मेरो,मूड बड़ो ऑफ़
गणपति की महतारी पूरी कर दे डिमांड,
मेरे वास्ते तू ज़रा घोट दे ना भांग,
भांग से खुले है मेरे माइंड का लॉक,
मूड बड़ो ऑफ़ मेरो,मूड बड़ो ऑफ़
सावन का महीनो आया झूमें कावड़िया,
शर्मा बतावे भांग पीवे कावडिया,
बिन भांग मन्ने लाइफ लागे से बोर,
मूड बड़ो ऑफ़ मेरो,मूड बड़ो ऑफ़
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
सुबह सुबह भोलेनाथ का ये भजन सुने शिव की कृपा से सारे कार्य पूर्ण होंगें Maan Ja Tu Gora Dipanshu
Song - Maan Ja Tu Gora
Singer - Master Dipanshu
Music - Babu Jaan
Lyrics - Anil Sharma
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं