हाय नशेड़ी लोग मेरा लिरिक्स Haay Nashedi Log Mera

हाय नशेड़ी लोग मेरा Haay Nashedi Log Mera

 
हाय नशेड़ी लोग मेरा लिरिक्स Haay Nashedi Log Mera Lyrics

हाय रे गौरा मत ना जा,
मन्ने छोड़ के मत ना जा,
तेरे बिन मेरा जी ना लागे,
रे गौरा मत ना जा,
हाय रे गौरा मत ना जा,
हाय भोले जाऊंगी,
तू ते रोज घुटावे भाँग,
मैं तो मर जाऊँगी,
हाय भोले जाऊंगी,

हाय छोड़ के मत ना जा,
दिल ने तोड़ के मत ना जा,
मैं आप रगड़ ल्यूं भाँग,
रे गौरा मत ना जा,

हाय नशेड़ी लोग मेरा,
तेरा सुल्फा गांझा भाँग,
घोटा रोज तेरा,
ब्याह करवाया क्यों,
मोडा कसम बनाया था क्यों,
तन्ने बेरा था भांग पीवु सूं,
साँग करवाया क्यों,
हाय मन्ने ना बेरा बेरा था,
ब्याह पाछे बेरा लगा,
हाय मन्ने ना बेरा बेरा था,

हाय तू जीसे से प्यारी सै,
 हाय तू जान हमारी से,
हाय रे गौरा मत ना जा,
मन्ने छोड़ के मत ना जा,
तेरे बिन मेरा जी ना लागे,
रे गौरा मत ना जा,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
हो नशेड़ी लोग मेरा || Narender Kaushik || Priyanka Kaushik || New Super Hit Bhajan
Bhajan :- हो नशेड़ी लोग मेरा
Singer :- Narender Kaushik ( 9671223635 ) Priyanka Kaushik
Video Lebal :- Balaji Movies
Director :- Vijay Balaji  
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें