हँसा निकल गया काया से खाली पड़ी रवे तस्वीर
हंसा निकल गया काया से, खाली पड़ी रवे तस्वीर
जीवड़ा निकल गया काया से, खाली पड़ी रवे वो तस्वीर,
हँसा निकल गया काया से, खाली पड़ी रवे तस्वीर,
कई मनाया देवी देवता, कई पुजिया पीर,
आया बुलावा उस घर का रे,जाना पड़ेगा आखिर,
भंवर निकल गया काया से, खाली पड़ी रही तस्वीर,
जीवड़ा निकल गया काया से, खाली पड़ी रवे वो तस्वीर,
हँसा निकल गया काया से, खाली पड़ी रवे तस्वीर,
कोई रोवे मल मल रोवे, अरे कोई ओढ़ावे चीर,
चार जणा मिल मतो उपायो, ले गया गंगा तीर,
हँसा निकल गया काया से, खाली पड़ी रही तस्वीर,
जीवड़ा निकल गया काया से, खाली पड़ी रवे वो तस्वीर,
हँसा निकल गया काया से, खाली पड़ी रवे तस्वीर,
यम का दूत लेवण ने आवे, मनड़ो धरयो ना धीर,
मार मार कर प्राण निकाले, नैना बरस्यो नीर,
हँसा निकल गया काया से, खाली पड़ी रही तस्वीर,
माल खजाना कोई न ले जाए, संग चले ना शरीर,
जाय जंगल चीता लगाईं, कह गए दास कबीर,
हँसा निकल गया काया से, खाली पड़ी रही तस्वीर,
हंसा निकल गया काया से, खाली पड़ी रवे तस्वीर
जीवड़ा निकल गया काया से, खाली पड़ी रवे वो तस्वीर,
हँसा निकल गया काया से, खाली पड़ी रवे तस्वीर,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
HANSA NIKAL GYA KAYA SE
Singer -MASTER RAHUL
Music-SWARAN VERMA
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं