हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिये

हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिये भजन

 
हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिये लिरिक्स Har Janam Me Baba Tera Sath Chahiye Lyrics

हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिये,
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिये,
सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिये,
मुझकों मेरी भक्ति का इनाम चाहिये,
हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिये,

मेरी आँखों में तुम समाए हो,
सारी दुनियाँ में सबसे प्यारे हो,
मुझको तेरे प्यार की बरसात चाहिये,
मुझको बस इतनी सी सौगात चाहिये,
हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिये,
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिये,

मेरी दुनियाँ को तुम बसाए हो,
मेरे जीवन को तुम सजाए हो,
नाम तेरा होठोँ पे दिन रात चाहिए,
जिक्र हो तेरा ही ऐसी बात चाहिए,
हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिये,
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिये,

मुझपे तेरी कृपा यूँ कम ना है,
फिर भी इक छोटी सी तमन्ना है,
जीते जी एक तुमसे मुलाक़ात चाहिए,
हर कदम पे बाबा तेरा प्यार चाहिए,
हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिये,
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिये,

हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए,
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिए,
सिलसिला ये टूटना नहीं चाहिए,
हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिये,
सिर पे मेरे बाबा तेरा हाथ चाहिये,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
हर जनम में बाबा तेरा साथ चाहिए | Har Janam Me Baaba Tera Saath Chahiye | Vijay Soni | Shiv Bhajan
Title :- Har Janam Me Baaba Tera Saath Chahiye
Singer :-Vijay Soni
Lyrics :- Vijay Soni
Tune :-Brijratan Daga, Sunil Gupta, Ravi Kejarwal,Shyam And Sakliv
Music Arranger :- Deepankar 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post