सारे जग रुका पड़ रहया भोले तेरे नाम का

सारे जग रुका पड़ रहया भोले तेरे नाम का

सारे जग रुका पड़ रहया,
भोले तेरे नाम का,
हर कोई दीवाना हो रहया,
भोले तेरे नाम का।

दिल्ली यू . पी हरियाणा
तेरे नाम का है दीवाना
अच्छा लगे गुण गाना
भोले तेरे नाम का,
सारे जग रुका पड़ रहया,
भोले तेरे नाम का,
हर कोई दीवाना हो रहया,
भोले तेरे नाम का।

सामण का महीना आवे
सब प्रेम ते काँवड़ ठावे
जयकारा खूब लगावे भोले
भोले तेरे नाम का,
सारे जग रुका पड़ रहया,
भोले तेरे नाम का,
हर कोई दीवाना हो रहया,
भोले तेरे नाम का।

तुम संकट सब के हरते
तेरे भक्त कदे ना डरते
अभिषेक प्रेम ते करते
भोले तेरे नाम का,
सारे जग रुका पड़ रहया,
भोले तेरे नाम का,
हर कोई दीवाना हो रहया,
भोले तेरे नाम का।

मेरी लगन तेरे ते लागी
तेरा हरीश है अनुरागी
शरणागत भूलन त्यागी
भोले तेरे नाम का,
सारे जग रुका पड़ रहया,
भोले तेरे नाम का,
हर कोई दीवाना हो रहया,
भोले तेरे नाम का।

ShivratriSpecialBhajan2021 | Bhole Ka Rukka | @Harish Magan | भोले का रुक्का | Jiya HMS Music

Saare Jag Ruka Pad Rahaya,
Bhole Tere Naam Ka,
Har Koi Divaana Ho Rahaya,
Bhole Tere Naam Ka.
Next Post Previous Post