दानी बड़ा ये भोले नाथ पूरी करे भजन
दानी बड़ा ये भोले नाथ पूरी करे भजन
देख ले माँग के माँग के,
तेरा बिगड़ा मुक़्क़दर सँवर जायेगा,
तेरा दामन भी ख़ुशियों से भर जायेगा,
दीन दयालू कहें इसको जमाना,
काम है इसका क़िस्मत जगाना,
भोले के दर पे जिसने अरजी लगाई है,
हाथोँ ही हाथ हुई उसकी सुनाई है,
देख ले माँग के माँग के,
तेरा बिगड़ा मुक़्क़दर सँवर जायेगा,
तेरा दामन भी ख़ुशियों से भर जायेगा,
दानी बड़ा ये भोले नाथ, पूरी करे मन की मुराद,
देख ले माँग के माँग के,
तेरा बिगड़ा मुक़्क़दर सँवर जायेगा,
तेरा दामन भी ख़ुशियों से भर जायेगा,
देवों का देव तीनों लोकों का स्वामी,
देखी दातरी हुई दुनियाँ दीवानी,
राजा बनाये पल भर में भिखारी को,
करते निहाल भोले अपने पुजारी को,
देख ले माँग के माँग के,
तेरा बिगड़ा मुक़्क़दर सँवर जायेगा,
तेरा दामन भी ख़ुशियों से भर जायेगा,
दानी बड़ा ये भोले नाथ, पूरी करे मन की मुराद,
देख ले माँग के माँग के,
तेरा बिगड़ा मुक़्क़दर सँवर जायेगा,
तेरा दामन भी ख़ुशियों से भर जायेगा,
भोला भाला है दिल इसका बड़ा है,
देखें कभी ना कौन लेने खड़ा है,
रावण को सोने की लंका दे डाली,
सोनू लौटाया नहीं किसी को भी ख़ाली,
देख ले माँग के माँग के,
दानी बड़ा ये भोले नाथ, पूरी करे मन की मुराद,
देख ले माँग के माँग के,
तेरा बिगड़ा मुक़्क़दर सँवर जायेगा,
तेरा दामन भी ख़ुशियों से भर जायेगा,
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
Title :-Dani Bada He Bholenath
Artest :-Vijay Soni
Singer:-Vijay Soni
Lyrics :-Sunil Gupta,Vinod Agarwal(harsh)
Indra Dudhewa,Anil Sharma, Vijai soni
Tune :-Traditional
जब सच्चे मन से कोई साधक भोलेनाथ जी के चरणों में अपनी मनोकामना लेकर पहुँचता है, तो इश्वर का आशर्वाद उसे हर कठिनाई से पार करा देता है। बिगड़े हालात भी ऐसे संवर जाते हैं जैसे कोई पुरानी तस्वीर नई रंगत पा ले। दान देने में सबसे बड़े ये भोलेनाथ जी मन की हर छोटी-बड़ी इच्छा को पूरा कर देते हैं। साधक को लगता है कि जीवन का हर कोना खुशियों से भर आया, बस एक बार पूरे विश्वास से माँग लेने की देर है।
दीनों के दयालु भोलेनाथ जी का दिल इतना विशाल है कि वे भिखारी को भी पलक झपकते राजा बना देते हैं। रावण को सोने की लंका लौटा दी, किसी को खाली हाथ न लौटाया—ऐसी उदारता आज भी हर साधक के जीवन में उतर आती है। तीनों लोकों के स्वामी होने पर भी वे अपने भक्तों को निहाल करने को तत्पर रहते हैं। बस, एक बार दर पर अर्जी रख दो, हाथों-हाथ सुन ली जाती है। आप सभी पर इश्वर की कृपा बनी रहे। जय श्री भोलेनाथ जी की।
यह भजन भी देखिये
