हे शिव भोले, सुन लो बाबा सुन लो मेरी पुकार
हे शिव भोले, सुन लो बाबा,
सुन लो मेरी पुकार,
सुन लो पुकार भोले,
सुन लो मेरी पुकार,
हे शिव भोले, सुन लो बाबा,
सुन लो मेरी पुकार,
आया शरण में तेरी बाबा,
आया तेरे द्वार,
हे शिव भोले, सुन लो बाबा,
सुन लो मेरी पुकार,
तू ही आदि अंत है तू ही,
तू ही सृजनहार,
तूने धरती पर बहा दी,
सर से गंग की धार,
पाप जगत के धो दो बाबा,
दूर करो अन्धकार,
दुःख जगत के हर लो बाबा,
तुम हो अपरम्पार,
तेरी दया जो हो गई तो,
होगा बेडा पार, भोले,
हे शिव भोले, सुन लो बाबा,
सुन लो मेरी पुकार,
आया शरण में तेरी बाबा,
आया तेरे द्वार,
हे शिव भोले, सुन लो बाबा,
सुन लो मेरी पुकार,
तू है जग का स्वामी भोले,
मैं हूँ तेरा दास,
तेरे दर्शन से मिटटी है,
युगों युगों की प्यास,
मन मंदिर में आन बसों और,
कर लो मन में वास,
भोले भोले जपते जपते,
आया लेके आस,
भव सागर में डोले नैया,
बाबा लगा दो पार,
बाबा लगा दो पार,
हे शिव भोले, सुन लो बाबा,
सुन लो मेरी पुकार,
आया शरण में तेरी बाबा,
आया तेरे द्वार,
हे शिव भोले, सुन लो बाबा,
सुन लो मेरी पुकार,
जनम जनम से भटक रहा हूँ,
कर दो तुम उपकार,
तुमको भुला, जग में आके,
माया जोड़ी हजार,
मोह माया में डूब गया हूँ,
कैसे पाऊं पार,
बाबा मेरे भगति मेरी,
कर लो तुम स्वीकार,
बिन कृपा के हुआ ना होगा,
भव से कोई पार,
हे शिव भोले, सुन लो बाबा,
सुन लो मेरी पुकार,
आया शरण में तेरी बाबा,
आया तेरे द्वार,
हे शिव भोले, सुन लो बाबा,
सुन लो मेरी पुकार,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Sun Lo Meri Pukar -Full Song |Shiv Bhajan | Bhole Bhole Kehte Jaao | Mohit Agarwal | Devotional Song
Song : Sun Lo Meri Pukar
Singer : Mohit Agrawal
Music : Sanjay Baweja
Lyrics : Kavita Baweja
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं