बाब तुम्हारे दिल में बस ये प्यार कम ना हो Baba Tumhare Dil Me Bas Bhajan
बाब तुम्हारे दिल में बस ये प्यार कम ना हो,
तुमसे बिछड़ना हो लिखा उस रात हम ना हो,
बाब तुम्हारें दिल में,
तुमने हटाया हाथ तो हो जाए ख़ाक हम,
पड़ जाए आपकी नज़र बन जाएँ लाख हम,
तुम थामों जो हाथ ओ साँवरे जीवन में गम ना हो,
तुमसे बिछड़ना हो लिखा उस रात हम ना हो,
बाब तुम्हारें दिल में,
माता पिता बंधू सखा सबकुछ ही आप हो,
साँसों में चलती रहती उस माला का जाप हो,
सच है ये मान लो कहीं तुम्हे भरम ना हो,
तुमसे बिछड़ना हो लिखा उस रात हम ना हो,
बाब तुम्हारें दिल में,
ये मतलबी सँसार है जँजाल में कसे,
पर कैसे मैं रोऊँ साँवरे आँखों में तुम बसे,
आकाश के बदल की अब ये आंख नम ना हो,
तुमसे बिछड़ना हो लिखा उस रात हम ना हो,
बाब तुम्हारें दिल में,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बाबा तुम्हारे दिल मे ये प्यार कम न हो,तुमसे बिछड़ना हो लिखा,उस रात हम ना हो | Trilok Bharti Song
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|