जग़त के रंग क्या देखूँ तेरा दीदार काफ़ी लिरिक्स Jagat Ke Rang Kya Dekhu Lyrics

जग़त के रंग क्या देखूँ तेरा दीदार काफ़ी लिरिक्स Jagat Ke Rang Kya Dekhu Lyrics

 
जग़त के रंग क्या देखूँ तेरा दीदार काफ़ी लिरिक्स Jagat Ke Rang Kya Dekhu Lyrics

जग़त के रंग क्या देखूँ तेरा दीदार काफ़ी है,
क्यों भटकूँ गैरों के दर पे, तेरा दरबार काफ़ी है,

नहीं चाहिए ये दुनियाँ के निराले रंग ढ़ंग मुझकोँ,
निराले रंग ढ़ंग मुझकों चली जाऊँ मैं वृंदावन
चली जाऊँ मैं खाटू जी तेरा श्रृंगार काफ़ी है,
जग़त के रंग क्या देखूँ तेरा दीदार काफ़ी है,

जगत के साज बाजों से हुए हैं कान अब बहरें,
हुए हैं कान अब बहरे कहाँ जाके सुनू बंसी,
कहाँ जाके सुनूँ बंशी मधुर वो तान काफी है
जग़त के रंग क्या देखूँ तेरा दीदार काफ़ी है,

जगत के रिश्तेदारों ने बिछाया जाल माया का
बिछाया ज़ाल माया का तेरे भक्तों से हो प्रीति
तेरे भक्तोँ से हो प्रीति श्याम परिवार काफी है
जग़त के रंग क्या देखूँ तेरा दीदार काफ़ी है,

जगत की झूँठी रौनक से हैं आँखें भर गयी मेरी
हैं  आंखें भर गयी मेरी चले आओ मेरे मोहन
चले आओ मेरे मोहन दरश की प्यास काफी है
जग़त के रंग क्या देखूँ तेरा दीदार काफ़ी है,
क्यों भटकूँ गैरों के दर पे तेरा दरबार काफी है


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Jagat Ke Rang Kya Dekhu {Hit Khatu Shyam Bhajan} Tera Jaat Khadya Muskave #Bhaktibhajan
Album: Tera Jaat Khadya Muskave
Singer: Pujya Jaya Kishori Ji,Chetna
Music :Kailash Shrivastav Lyrics : Traditional 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें