जनम जनम का साथ है गुरुदेव तुम्हारा
जनम जनम का साथ है, गुरुदेव तुम्हारां,
गुरुदेव तुम्हारा, अगर ना मिलते हमको सतगुरु,
लेते ज़नम दोबारा, जनम जनम का साथ है,
गुरुदेव तुम्हारा, गूरूदेव तुम्हारां,
जीवन का आधार है, तेरा एक सहारा,
अमृत सा रस देता है, सतगुरु नाम तुम्हारा,
गुरूजी को पाके धन्य हुआ है, घर संसार हमारा,
जनम जनम का साथ है,
गुरुदेव तुम्हारा, गूरूदेव तुम्हारां,
जिस मन में तेरा नाम है, सतगुरु जी भगवान,
उस प्राणी ने पा लिया, जैसे बैकुंठ धाम,
सतगुरुजी मेरे रोम रोम ने, तेरा नाम पुकारा,
जनम जनम का साथ है,
गुरुदेव तुम्हारा, गूरूदेव तुम्हारां,
तेरे सिवा मेरे मन को सतगुरु, कुछ भी रहे ना ध्यान,
हर पल तुझको ही ध्याऊ, दे दो ये वरदान,
कृपा से तेरी तीनों लोक में, होता है उजियारा,
जनम जनम का साथ है,
गुरुदेव तुम्हारा, गूरूदेव तुम्हारां,
तन मन धन सब वार दू, सतगुरु जी भगवान,
सतगुरु शक्ति दो मुझें, देकर शबद का नाम,
सतगुरु जी के चरणों में है, बैकुण्ठ धाम हमारा,
जनम जनम का साथ है,
गुरुदेव तुम्हारा, गुरुदेव तुम्हारा,
जनम जनम का साथ हैं, गुरु देव तुम्हारा,
गुरु देव तुम्हारा, अग़र ना मिलते हमको सतगुरु,
लेते जनम दोबारा, जनम जनम का साथ है,
गुरुदेव तुम्हारा, गूरूदेव तुम्हारां,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
जनम जनम का साथ है गुरुदेव तुम्हारा | janam janam ka saath hai gurudev tumhara | kabir bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं