साईं भजन जनम जनम का साथ है लिरिक्स Sai Bhajan Janam Janam Ka Sath Hai Lyrics
जनम जनम का साथ है,
हमारा तुम्हारा, तुम्हारा हमारा,
करेंगे सेवा हर जीवन में, पकड़ो हाथ हमारा,
जनम जनम का साथ है,
हमारा तुम्हारा, तुम्हारा हमारा,
जब भी जनम मिलेगा सेवा करेंगे तेरी
करते हैं तुमसे वादा शरण रहे तेरी,
हर जीवन में बन कर साथी देना साथ हमारा,
जनम जनम का साथ है,
हमारा तुम्हारा, तुम्हारा हमारा,
दुनियाँ बनाने वाले ये सब तेरी माया,
सूरज चाँद सितारे सब कुछ तूने बनाया,
फस न जाऊँ माया में आशीर्वाद तुम्हारा,
जनम जनम का साथ है,
हमारा तुम्हारा, तुम्हारा हमारा,
जब से होश संभाला तब से हमने जाना,
तेरी भक्ति ना मिले जीवन व्यर्थ गवाना,
बनवारी इंसान जगत में फिरता मारा मारा,
जनम जनम का साथ है,
हमारा तुम्हारा, तुम्हारा हमारा,
हमारा तुम्हारा, तुम्हारा हमारा,
करेंगे सेवा हर जीवन में, पकड़ो हाथ हमारा,
जनम जनम का साथ है,
हमारा तुम्हारा, तुम्हारा हमारा,
जब भी जनम मिलेगा सेवा करेंगे तेरी
करते हैं तुमसे वादा शरण रहे तेरी,
हर जीवन में बन कर साथी देना साथ हमारा,
जनम जनम का साथ है,
हमारा तुम्हारा, तुम्हारा हमारा,
दुनियाँ बनाने वाले ये सब तेरी माया,
सूरज चाँद सितारे सब कुछ तूने बनाया,
फस न जाऊँ माया में आशीर्वाद तुम्हारा,
जनम जनम का साथ है,
हमारा तुम्हारा, तुम्हारा हमारा,
जब से होश संभाला तब से हमने जाना,
तेरी भक्ति ना मिले जीवन व्यर्थ गवाना,
बनवारी इंसान जगत में फिरता मारा मारा,
जनम जनम का साथ है,
हमारा तुम्हारा, तुम्हारा हमारा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Janman Janam Ka Sath Hai #New Sai Baba Bhajan 2018 #Bhakti Bhajan #Ranjeet Raja #Jmd Bhakti
Song Name: Janman Janam Ka Sath Hai
Singer Name: Ranjeet Raja
Album : Jashan-E-Sai
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैंSinger Name: Ranjeet Raja
Album : Jashan-E-Sai
- साई तेरे नाम के दीवाने हो गए Sai Tere Naam Ke Diwane Ho Gaye
- साई का कहना है सबका मालिक एक है Sai Ka Kahana Hai Sabaka
- बड़ा कुछ जहां को दिया तूने साई Bada Kuch Jahan Ko Diya
- लूट सके तो लूट ले भाई साँई नाम की लूट Saai Naam Ki Loot
- मोरे साई मिलें सभी के दिल में More Sai Mile Sabhi Ke Dil
- साई नाम का जग है दीवाना Sai Naam Ka Jag Hai Diwana
Author - Saroj Jangir
मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आप यहाँ पर पंजाबी भाषा के शब्द और उनके अर्थ के विषय में जान पायेंगे. इसके अतिरिक्त आप, पंजाबी डिक्शनरी, पंजाबी फोक सोंग, पंजाबी शब्द वाणी, और पंजाबी भजन का अर्थ भी खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |