जीवन खतम हुआ तो जीने का ढंग आया लिरिक्स Jeewan Khatam Hua To Jeene Ka Dhang Lyrics
जीवन खतम हुआ तो, जीने का ढंग आया,
जब शम्मां बुझ गई तो, महफ़िल में रंग आया,
जीवन ख़त्म हुआ तो, जीने का ढंग आया,
गाड़ी चली गई तो, घर से चला मुसाफ़िर,
फिर मायूस हाथ मलता, वापस बेरंग आया,
जीवन खतम हुआ तो, जीने का ढ़ंग आया,
जीवन खतम हुआ तो, जीने का ढ़ंग आया,
मन की मशीनरी ने, तब ठीक चलना सीखा,
जब इस बूढ़े तन के हरेक, पुरज़े में जँग आया,
जीवन ख़त्म हुआ तो, जीने का ढंग आया,
फुर्सत के वक़्त में ना सुमिरण का वक़्त पाया,
उस वक़्त वक़्त माँगा, जब वक़्त तंग आया,
जीवन ख़तम हुआ तो, जीने का ढ़ंग आया,
जीवन खतम हुआ तो, जीने का ढंग आया,
आयु में ना था सिंह तब, हथियार फ़ेंक डाले,
जब यमराज फ़ौज लेकर, करने को जँग आया,
जीवन खतम हुआ तो, जीने का ढंग आया,
जब शम्मां बुझ गई तो, महफ़िल में रंग आया,
जीवन ख़त्म हुआ तो, जीने का ढंग आया,
जब शम्मां बुझ गई तो, महफ़िल में रंग आया,
जीवन ख़त्म हुआ तो, जीने का ढंग आया,
गाड़ी चली गई तो, घर से चला मुसाफ़िर,
फिर मायूस हाथ मलता, वापस बेरंग आया,
जीवन खतम हुआ तो, जीने का ढ़ंग आया,
जीवन खतम हुआ तो, जीने का ढ़ंग आया,
मन की मशीनरी ने, तब ठीक चलना सीखा,
जब इस बूढ़े तन के हरेक, पुरज़े में जँग आया,
जीवन ख़त्म हुआ तो, जीने का ढंग आया,
फुर्सत के वक़्त में ना सुमिरण का वक़्त पाया,
उस वक़्त वक़्त माँगा, जब वक़्त तंग आया,
जीवन ख़तम हुआ तो, जीने का ढ़ंग आया,
जीवन खतम हुआ तो, जीने का ढंग आया,
आयु में ना था सिंह तब, हथियार फ़ेंक डाले,
जब यमराज फ़ौज लेकर, करने को जँग आया,
जीवन खतम हुआ तो, जीने का ढंग आया,
जब शम्मां बुझ गई तो, महफ़िल में रंग आया,
जीवन ख़त्म हुआ तो, जीने का ढंग आया,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पूज्य राजन जी द्वारा गाया हुवा ये भजन- ज़ीवन ख़तम हुआ तो, जीने का ढंग आया, एक बहुत ही अद्भुत चेतावनी भजन है। करना था सब है बाकी, जो किया नही था करना। समझ में ये बात तब आती है जब पास में समय नही रहता। इस भजन को पूज्य राजन जी ने ग्रा- बेरूवारबारी, बलिया, उत्तर प्रदेश की श्री रामकथा में गाया है
ज़ीवन ख़तम हुआ तो, जीने का ढंग आया। अद्भुत भजन। PUJYA RAJAN JEE BHAJAN
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- तुमको भूलूँ अब नहीं नाथ दास पर ऐसी कृपा करो लिरिक्स Tumko Bhulu Nahi Naath Das Lyrics
- दृढ इन चरण कैरो भरोसो लिरिक्स Dradh In Charan Kairo bharose Bhajan Lyrics
- हे विवेकानन्द स्वामी लिरिक्स He Vivekanand Swami Lyrics
- ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान लिरिक्स Ishwar Allah Tere Naam Bhajan Lyrics
- भुवनमण्डले नवयुगमुदयतु सदा विवेकानन्दमयम् लिरिक्स Bhuvana Mandale Navayugamudayatu Lyrics
- सुर की गति मैं क्या जानूँ भजन लिरिक्स Sur Ki Gati Main Kya Jaanu Bhajan Lyrics