जो भी भला बुरा है श्री राम जानते हैं भजन

जो भी भला बुरा है श्री राम जानते हैं भजन

 
जो भी भला बुरा है श्री राम जानते हैं लिरिक्स Jo Bhi Bhala Bura Hai Shri Ram Janate Lyrics

जो भी भला बुरा है, श्री राम जानते हैं,
जो भी भला बुरा है, श्रीराम जानते है,
बन्दे के दिल में क्या है,
मेरे राम जानते हैं,
बन्दे के दिल में क्या है,
श्री राम जानते हैं,
आता कहाँ से कोई, जाता कहाँ है कोई,
आता कहाँ से कोई, जाता कहाँ है कोई,
युग युग से इस गति को,
मेरे राम जानते हैं,
जो भी भला बुरा है, श्रीराम जानते है,
बन्दे के दिल में क्या है,
श्री राम जानते हैं,

नेकी बदी को अपने जितना भी हम छुपा लें,
श्री राम को पता है, मेरे राम जानते हैं,
बन्दे के दिल में क्या है,
मेरे राम जानते हैं,
जो भी भला बुरा है, श्रीराम जानते है,
बन्दे के दिल में क्या है,
श्री राम जानते हैं,

किस्मत के नाम को तो सब जानते हैं लेकिन,
किस्मत के नाम को तो सब जानते हैं लेकिन,
किस्मत में क्या लिखा है,
मेरे राम जानते हैं,
बन्दे के दिल में क्या है,
मेरे राम जानते हैं,
जो भी भला बुरा है, श्रीराम जानते है,
बन्दे के दिल में क्या है,
श्री राम जानते हैं,

 
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
सब मेरे राम जानते है। एक बहुत ही मधुर भजन। PUJYA RAJAN JEE #bhajan +919090100002, +919090100003 पूज्य राजन जी द्वारा गाया हुवा ये भजन- जो भी भला बुरा है, मेरे राम जानते हैं, एक बहुत ही मधुर भजन है। इस भजन को पूज्य राजन जी ने सबसे पहले अपने पूज्य महाराज जी के श्री मुख से सुना था । इस भजन को पूज्य राजन जी ने जयपुर, राजस्थान की श्री रामकथा में गाया है जो मई 2018 में हुई थी।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post