तुम ढूँढो मुझे गोपाल मैं खोई सुध लो मोरी भजन

तुम ढूँढो मुझे गोपाल मैं खोई सुध लो मोरी भजन

तुम ढूँढो मुझे गोपाल, मैं खोई गैया तेरी Tum Dhundho Mujhe Gopal Main Khoi Gaiya Teri Lyrics

तुम ढूँढो मुझे गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
सुध लो मोरी,
सुध लो मोरी गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
तुम ढूंढों मुझे गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
सुध लो मोरी गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,

पाँच विकार से हाँकी जाए, पाँच तत्व की ये देही,
परबत भटकी दूर कहीं मैं, चैन ना पाऊँ, अब केरी,
ये कैसा मायाज़ाल, मैं उलझी गैया तेरी,
सुध लो मोरी गोपाल, मैं उलझी गैया तेरी,
तुम ढूंढो मुझे गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,

जमुना तट ना, नन्दन वन ना, गोपी ग्वाल कोई दिखे,
कुसुम लता ना, तेरी छँटा ना, पाँख पखेरु कोई दिखे,
अब साँझ भई घनश्याम, मैं व्याकुल गैया तेरी,
सुध लो मोरी गोपाल, मैं व्याकुल गैया तेरी,
तुम ढूंढो मुझे गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,

कित पाऊँ तरुवर की छाँव, जित साजै कृष्ण कन्हैया,
मन का ताप श्राप भटकन का, तुम्हीं हरो हर रास रचैयाँ,
अब मुख  निहारुँ बाट प्रभु जी, मैं खोई गैया तेरी,
सुध लो मोरी गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
तुम ढूंढो मुझे गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,

बंशी के स्वर नाद से तेरो, मधुर तान से मुझे पुकारों,
मुझे उबारो हे गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
तुम ढूंढो मुझे गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
सुध लो मेरी गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
तुम ढूंढो मुझे गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
सुध लो मोरी गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
तुम ढूंढो मुझे गोपाळ, मैं खोई गैया तेरी,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Bhajan : Tum Dhundo Mujhe Gopal
Singer : Abhinandan Jain
Label : Sanskar Bhajan
Next Post Previous Post