तेरे चरणों में शीश मैं झुकाऊं भजन

तेरे चरणों में शीश मैं झुकाऊं माता भजन

(मुखड़ा)
तेरे चरणों में शीश मैं झुकाऊं,
तेरे ही गुण गाऊं,
ओ माता मेरी लाज रख ले,
लाज रख ले,
और किसके द्वारे पे मैं जाऊं,
मैया जी मेरी लाज रख ले ओ माँ।।

(अंतरा)
मिलता नहीं जो कहीं,
सारे संसार में,
मिलता है वो तेरे,
सच्चे दरबार में,
तेरे भरे हैं भंडारे शेरोवाली,
तू जग से निराली,
है पूजे संसार तुझको,
संसार तुझको मैया,
ऊँचे ओ पहाड़ों वाली,
है पूजे संसार तुझको मेरी माँ।।

तेरी ज्योत का है,
उजियारा कण-कण में,
तू ही करे दूर अंधियारा,
एक क्षण में,
बुझे दिलों को तू,
रोशन करे है,
जो दुखों से भरे हैं,
माँ उनको तू देती है खुशी,
देती है खुशी जोतवालिए,
तू झोलियां भरे है मेरी माँ।।

आया लेके आस मैया,
मैं भी तेरे द्वार पे,
बालक नादान पे तू,
कर उपकार दे,
मुख बालकों से,
कभी ना माँ मोड़े,
ना वादा कभी तोड़े,
माँ करती है प्यार सबको,
प्यार सबको कभी बीच,
मझधार में ना छोड़े,
माँ करती है प्यार सबको मेरी माँ।।

करूँ मैं आराधना,
सवेरे-शाम तेरी माँ,
हो के तू दयाल,
बेड़ी पार कर मेरी माँ,
तेरे द्वार से,
जाऊंगा ना मैं खाली,
ओ मेहरोवाली,
माँ सुन ले तू मेरी विनती,
मेरी विनती, खड़ा दर पर,
है लख्खा ये सवाली,
माँ सुन ले तू मेरी विनती ओ माँ।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
तेरे चरणों में शीश मैं झुकाऊं,
तेरे ही गुण गाऊं,
ओ माता मेरी लाज रख ले,
लाज रख ले,
और किसके द्वारे पे मैं जाऊं,
मैया जी मेरी लाज रख ले ओ माँ।।
 


तेरे चरणों में शीश मैं झुकाऊं मैया मेरी लाज रख ले | Tere Charno Mein Sheesh Main Jhukaun | Lakkha

Song:   Tere Charno Mein Sheesh Main Jhukaun
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Music: Sohan Lal
Lyrics: Ram Lal Sharma
Category:  HIndi Devotional

Next Post Previous Post