कावड़िया दर पे आये भंडारी भजन
चढ़ी सावण की भोळे ख़ुमारी,
कावड़िया दर पे आये भंडारी,
चिलम के मारे सूते सारे,
कई भंगिया का घोट्टा ला रहे,
करके टेंसन दूर या सारी,
कावड़िया दर पे आये भंडारी,
कावड़िया दर पे आये भंडारी,
नीलकंठ तने लाया घेरा,
तेरे बिना भोळे कौन है मेरा,
तेरी जग में है महिमा न्यारी,
कावड़िया दर पे आये भंडारी,
कावड़िया दर पे आये भंडारी,
बम बम के जैकारे लावे,
बाजी खेड़ी भजन बणावे,
गाई दीपक ने महिमा थारी,
कावड़िया दर पे आये भंडारी,
कावड़िया दर पे आये भंडारी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song :-Kawadiya Dar Pe Aaye Bandari
Singer :-Deepak Matlodha M.9812405968
Writer:-Baji Kheri M.99919-79286