केकैयी तूने लूट लिया दशरथ के खजाने को लिरिक्स Kekayai Tune Loot Liya Dashrath Ke Khajane Ko Lyrics
केकैयी तूने लूट लिया, दशरथ के खजाने को,
तू तरस जाएगी रानी मांग अपनी सजाने को,
भाल तरसेगा बिंदिया को,
आंख तरसेगी कजरे को,
हाथ तरसेंगे कंगन को,
बाल तरसेंगे गजरे को,
तू तरस जाएगी रानी सबसे मिलने मिलाने को,
मार पाई ना तू मन को
तूने जाना है धन जन को,
रघुकुल के जीवन को,
राम भेजे है वन को,
तूने रस्ता चुना रानी सीधा नरक में जाने को,
राम प्राणों से प्यारे मेरे
नैनो के है तारे मेरे
तूने वर मांगा था मुझसे
ये उम्मीद ना थी तुझसे
रानी वन में ना तुम भेजो रघुकुल के घराने को
तू तरस जाएगी रानी मांग अपनी सजाने को,
भाल तरसेगा बिंदिया को,
आंख तरसेगी कजरे को,
हाथ तरसेंगे कंगन को,
बाल तरसेंगे गजरे को,
तू तरस जाएगी रानी सबसे मिलने मिलाने को,
मार पाई ना तू मन को
तूने जाना है धन जन को,
रघुकुल के जीवन को,
राम भेजे है वन को,
तूने रस्ता चुना रानी सीधा नरक में जाने को,
राम प्राणों से प्यारे मेरे
नैनो के है तारे मेरे
तूने वर मांगा था मुझसे
ये उम्मीद ना थी तुझसे
रानी वन में ना तुम भेजो रघुकुल के घराने को
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
मुझे पीने का शौक़ नहीं ..फिल्मी धुन आधारित ..रामायण भजन | Mukesh Kumar Bhajan | Ramayan | Ram | Hindi
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं- राम दिवाली आज है राम दिवाली Raam Divali Aaj Hai Ram Diwali
- जय रघुनन्दन जय सियाराम Jay Raghunandan Bhajan
- राम जपले जिंदड़िये नी Ram Japle Jindadiye Nee
- चलो चलो अब अवधपुरी को Chalo Avadhpuri Ko Bhajan
- आओ इक दिन रघुराई Aao Ek Din Raghurai
- तुमने आंगन नहीं बुहारा कैसे आयेंगें भगवान Tumne Aangan Nahi Buhara
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |