गंगा मैया में जब तक ये पानी रहे (गंगा मैया लिरिक्स) लिरिक्स
मैया, ओ गंगा मैया, मैया, ओ गंगा मैया,
गंगा मैया में जब तक,ये पानी रहे,
मेरे बाबा तेरी जिंदगानी रहे, जिंदगानी रहे,
मैया, ओ गंगा मैया, मैया, ओ गंगा मैया,
दीन दुखियों के दिल का सहारा,
देखा तुझमें खुदा का नज़ारा,
तू दयालु बड़ा तू कृपालु बड़ा,
तेरा नाम ही मेरी ही जुबानी रहे,
मैया, ओ गंगा मैया, मैया, ओ गंगा मैया,
जब से तेरा है दीदार पाया,
नहीं नैनों में कोई समाया,
है भले या बुरे पर है बालक तेरे,
बस तेरी और मेरी ये कहानी रहें,
मैया, ओ गंगा मैया, मैया, ओ गंगा मैया,
छोड़ हमकों कहीं तुम ना जाना,
अपने बच्चों का दिल ना दुखाना,
रूठ जाना ना तुम, तुमको मेरी कसम,
तेरे चरणों में ये जिंदगानी रहे,
मैया, ओ गंगा मैया, मैया, ओ गंगा मैया,
मैया ओ गंगा मैया, मैया ओ गंगा मैया,
ओ गंगा मैया में जब तक, ये पानी रहे,
मेरे बाबा तेरी जिंदगानी रहे,
मैया, ओ गंगा मैया, मैया, ओ गंगा मैया,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
साध्वी पूर्णिमा दीदी जी का बहुत ही प्यारा भजन "ओ गंगा मैया" - Best Devotional Song Ever
Saawariya
Singer : Sadhvi Purnima Didi Ji
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं