गुरु देव किरपा अगर हो तुम्हारी

गुरु देव किरपा अगर हो तुम्हारी भजन

 
गुरु देव किरपा अगर हो तुम्हारी Gurudev Kirapa Agar Ho Tumhari Lyrics

निकल जाए नैया भँवर से हमारी,
गुरु देव किरपा अगर हो तुम्हारीं,
गुरु देव किरपा अगर हो तुम्हारी,

प्रखर ज्ञान की राह हमको दिखा दो,
गुरुवार, प्रखर ज्ञान की राह हमको दिखा दो,
अंधियारा मेरे मन का मिटा दो,
ख़िल जाए मेरी किस्मत की क्यारी,
गुरु देव किरपा अगर हो तुम्हारी,

तेरी दृष्टी सारे जहां से निराली,
गुरु दृष्टि सारे जहाँ से निराली,
उन्नति के पथ पर ले जाने वाली,
कदमों में दुनियाँ  झुका दू मैं सारी,
गुरु देव किरपा अगर हो तुम्हारी,

देवेन्द्र मंजिल तुम्ही से है पाता,
देवेन्द्र मंजिल गुरु से है पाता,
चरणों में गुरुदेव तेरे बसते विधाता,
कुलदीप कितनों की बिगड़ी सँवारी,
गुरु देव किरपा अगर हो तुम्हारी,
निकल जाए नैया भँवर से हमारी,
गुरुदेव किरपा अगर हो तुम्हारी,
गुरु देव किरपा अगर हो तुम्हारी,
 

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
निकल जाए नैया भंवर से हमारी,, गुरुदेव कृपा जो तुम्हारी,, मधुर स्वर राजू दास जी साहेब
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post