मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है
विघ्न हरण मंगल करण, श्री बालाजी महाराज,
मैं लियो आसरो, बाबा रखना म्हारी लाज,
मंगलवार तेरा है, शनिवार तेरा है,
लो संभालो बाला जी परिवार तेरा है,
लो संभालो बाला जी परिवार तेरा है,
शनिवार सिंदूर चढ़ाऊंगा मैं,
मंगलवार को मंदिर में आऊँगा मैं,
मंगलवार तेरा हैं शनिवार तेरा है,
साँचा साँचा बालाजी दरबार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है,
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
लो संभालो बाला जी परिवार तेरा है,
नैयाँ छोड़ी है तेरे सहारे,
अब लगानी पड़ेगी किनारें,
मंगलवार तेरा हैं शनिवार तेरा है,
बजरंगी ये सारा ही सँसार तेरा है,
लो संभालो बाला जी परिवार तेरा है,
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है,
हम गरीबों का तू है सहारा,
हर मुसीबत से हमको उबारा,
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
बनवारी बता दे क्या विचार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है,
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
लो संभालो बाला जी परिवार तेरा है,
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है,
लो संभालो बाला जी परिवार तेरा है,
लो संभालो बालाजी परिवार तेरा है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Hanuman Bhajan - MANGALWAR TERA HAI SHANIWAR TERA HAI (Balaji Bhajan) - Sankat Ke Bhajan | Peshi Ke Bhajan
Title - Mangalwar Tera Hai Shaniwar Tera Hai
Singer and Music - Narender Kaushik
Lyrics & Composer - Traditional
Editing - KV Sain
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं