मीठी मीठी मेरे साँवरे की मुरली बाजे

मीठी मीठी मेरे साँवरे की मुरली बाजे

 
मीठी मीठी मेरे साँवरे की मुरली बाजे लिरिक्स Meethi Meethi Mere Sanvariya Lyrics

मीठी मीठी मेरे साँवरे की मुरली बाजे
मीठी मीठी मेरे साँवरे की मुरली बाजे,
प्यारी बंशी बाजै,
होकर श्याम की दीवानी, राधा रानी नाचैं,

छोटो सो कन्हैयों मेरो बाँसुरी बजावे,
यमुना किनारे देखो रास रचावे,
पकड़ी राधे जी की बइयाँ, देखो घूमर घालें,
होकर श्याम की दीवानी, राधा रानी नाचैं,

छम छम बाजे देखो राधे की पैजनियाँ
नाचे रे कन्हैयो मेरो छोड़ के मुरलियाँ,
राधे संग में नैन लड़ावे, नाचे सागे सागे, (साथ में)
होकर श्याम की दीवानी, राधा रानी नाचैं,

प्यारी प्यारी लागे देखों राधेश्याम की,
शान हैं या जान है देखो ये सारे गाँव की,
राधेश्याम की जोड़ी ने, हिवड़े माई राखे,
होकर श्याम की दीवानी, राधा रानी नाचैं,

बाजे रे मुरलिया देखो बाजे रे पैजनियां,
भगतां ने बना ले अपने गाँव की गुजरियाँ,
कर दे बनवारी यो काम, तेरो काई लागे,
होकर श्याम की दीवानी, राधा रानी नाचैं,
मीठी मीठी मेरे साँवरे की मुरली बाजे
मीठी मीठी मेरे साँवरे की मुरली बाजे,
प्यारी बंशी बाजै,
होकर श्याम की दीवानी, राधा रानी नाचैं,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
होकर श्याम की दीवानी राधारानी नाचे !! Krishna Bhajan !! Keshav Madhukar
Radha Hui Deewani - Latest Krishna Bhajan
Singer :- Keshav Madhukar 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post