मुझे रास आ गया है तेरे दर भजन

मुझे रास आ गया है तेरे दर भजन

 
मुझे रास आ गया है तेरे दर Mujhe Raas Aa Gaya Hai Tere Dar Par Lyrics

मुझे रास आ गया है, तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,  मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पर सर झुकाना,

मुझे इसका ग़म नही है, यह दुनियाँ रूठ जाएँ,
मुझे इसका गम नही है, यह दुनिया रूठ जाएँ,
मेरी जिन्दगी के मालिक, कही तुम ना रूठ जाना,
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,  मुझे मिल गया ठिकाना,

तेरी बन्दगी से पहले, मुझे कौन जानता था,
तेरी बंदगी से पहले, मुझे कौन जानता था,
तेरी याद ने बना दी, मेरी जिंदगी फ़साना,
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,  मुझे मिल गया ठिकाना,

दुनिया की ठोकरों से, आया मैं तेरे द्वारे,
दुनियाँ की ठोकरों से, आया मैं तेरे द्वारे,
मेरे मुरली वाले मोहन, अब और ना सताना,
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,  मुझे मिल गया ठिकाना,

तेरी साँवरी सुरतिया, मेरे मन में बस गई है,
तेरी सांवरी सुरतिया, मेरे मन में बस गई है,
अब आ भी जाओ मोहन, करके कोई बहाना,
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,  मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पर सर झुकाना,
तुझे मिल गया पुजारी,  मुझे मिल गया ठिकाना,
मुझे रास आ गया है, तेरे दर पर सर झुकाना,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना !! सुपरहिट भजन !! खतौली !! 18.3.2019 !! #VrajBhav
बाबा चित्र विचित्र जी का सुपरहिट भजन - मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना एक बार अवश्य सुनें आनन्द आयेगा
Singer Name: बाबा श्री चित्र विचित्र जी महाराज
Video Name: मुझे रास आ गया है तेरे दर पे सर झुकाना

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post