राधा झूला झूल रही संग श्याम के लिरिक्स Radha Jhula Jhool Rahi Sang Shyam Ke Lyrics

राधा झूला झूल रही संग श्याम के लिरिक्स Radha Jhula Jhool Rahi Sang Shyam Ke Lyrics

 
राधा झूला झूल रही संग श्याम के लिरिक्स Radha Jhula Jhool Rahi Sang Shyam Ke Lyrics

सावन की बरसी ठंडी फुहार,
पेड़ो पे झूलों की लगी कतार,
राधा झूला झूल रही, संग श्याम के,
राधा झूला झूल रही, संग श्याम के।

श्याम की बासुरियाँ, गीत मल्हार के गा रही है,
बादलों से जैसे, आज मोती से बरसा रही है,
पवन चले पुरवाई,
राधा झूला झूल रही, संग श्याम के,
राधा झूला झूल रही, संग श्याम के।

कूकती है कोयल, पिहुँ पिहुँ पपीहा पुकारे,
हर कदम्ब की डाली, बोले आओ साँवरिया हमारे,
झूलन की रुत आयी,
राधा झूला झूल रही, संग श्याम के,
राधा झूला झूल रही, संग श्याम के।

इस युगल छवि का, कौन बन जाएगा ना दीवाना,
राधा जू शमा सी, परवानें से लगते है कान्हा,
छवि मेरे मन भायी,
राधा झूला झूल रही, संग श्याम के,
राधा झूला झूल रही, संग श्याम के।

ग्वाल बाल सखियां, आज हो के मगन नाचते हैं,
हाथ जोड़ इनसे, आशीर्वाद सब माँगते हैं,
महिमा जाएँ ना गायी,
राधा झूला झूल रही, संग श्याम के,
राधा झूला झूल रही, संग श्याम के।
 
सावन की बरसी ठंडी फुहार,
पेड़ो पे झूलों की लगी कतार,
राधा झूला झूल रही, संग श्याम के,
राधा झूला झूल रही, संग श्याम के। 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Radha Jhula Jhul Rahi · Pradeep Ashirwd · Singer : Divya Ashirwad
Duniya Mein Apna Krishan Kanhai 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

2 टिप्पणियां

  1. Jai sri krina
  2. My most favorite radha krishna bhajan