मेरा बस तू ही तू बाबा मेरा विचार रखा कर भजन
जो भी तेरी शरण में आता,
सांवरिया तू साथ निभाता,
हर मुश्किल हल करता उसकी,
जो भी तेरा ध्यान लगाता,
जब भी संकट आये,
सर पे हाथ रखा कर,
मेरा बस तू ही तू बाबा,
मेरा विचार रखा कर,
कितने कांटे चुभे हैं दिल में,
कैसे तुम्हे दिखाऊँ,
घायल है मेरा तन और मन,
कैसे तुम्हें बताऊँ,
लखदातारी हो मेरे बाबा,
कहती दुनियाँ सारी,
मैं भी शरण तुम्हारी पड़ा ,
कब आएगी मेरी बारी,
दुनियाँ की करता,
मेरी भी संभाल रखा कर,
मेरा बस तू ही तू बाबा,
मेरा विचार रखा कर,
तेरा ही भरोसा बाबा,
तुमसे ही है आस,
मेरी भी सुनेगा इक दिन,
है यही विश्वाश,
सांवरिया मेरी लाज बचा लो,
हारा हूँ अपना लो,
जैसे प्यार लुटाते हो,
मुझ को भी गले लगा लो,
मेरे जीवन में खुशियों की,
बहार रखा कर,
मेरा बस तू ही तू बाबा,
मेरा विचार रखा कर,
बड़ा दयालु शाम धणी तू,
नैया पर लगाए,
भक्तों की विनती को सुनके,
पल में दौड़ा आए,
किरपा का तेरी पार नहीं,
ना तुम सा कोई नहीं दातार,
प्रेमी बना है जो भी तेरा,
वो नहीं लाचार,
टोनी दास है तेरा,
इसका ध्यान कर,
मेरा बस तू ही तू बाबा,
मेरा विचार रखा कर, मेरा बस तू ही तू बाबा,
मेरा विचार रखा कर,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: ख्याल रखा कर
Singer & Lyricist Sukhjeet Singh Toni (9896167970)
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
खाटू श्याम जी का नया सुपरहिट भजन |Khyaal Rakha Kar| New Latest Khatu Shyam Bhajan 2024|Bhajan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|