मन्न टोको ना, दिमाग मेरा भंड हो गया भजन
जला चिलम उठण दे धुआँ,
के फ़ायदा जे सर ना घूमा,
सुल्फा गांझा भांग पिला,
मेरी खाट बिछा और जला पराठा,
खड़का धड़का बंद कर डयो भाई,
एक मिनट तो करो सन्नाटा,
चल साइड में हो जा, कान के निचे भौंको ना,
मन्न टोको ना, दिमाग मेरा भंड हो गया,
मन्न रोको ना, दिमाग मेरा भंड हो गया,
मेरे माइंड में आग लगी है,
कोई सर पे ठंडा पाणी डालो,
कोई बड़ा धमाका हो जावेगा,
जल्दी से फायर ब्रिगेड बुला लो,
मेरे डेंजर लुक ने देख के सारे चौंको ना,
मैं सही कह रहा स्यूं मेरी बात पर चौंको ना,
मन्न टोको ना, दिमाग मेरा भंड हो गया,
मन्न रोको ना, दिमाग मेरा भंड हो गया,
मैं भंड हो गया हूँ, मन्ने टोकियो ना कोई,
पीण दो रे पीण दो रोकियों ना कोई,
ज्यादा भौंकियों ना कोई मेरे कान के तले,
देख्यो मेरी आँख में यो आग सी बले,
दिन रात पार्टी चालेगी, भोला के तम्बू में,
काचे काटो भक्तों कह दी स्यूं शभु ने,
करो कमांडर खाली ल्यो भर दो ये माल काला,
चार घूँट जे ली, पाट जा गा चाला,
करिये ना टाला, पी जा दोन्यू आँख मीच के,
जय भोले की बोलो और दम मारो खींच के,
भांग पिए बिन मजा नई आता,
पता नहीं भाई, क्या रीजन है,
छोड़ ड्यून या कंटिन्यू रखूँ,
बहुत बड़ी ये कन्फूजन है,
मेरी खाली सिगरेट में कोई सल्फा ठोको ना,
मन्न टोको ना, दिमाग मेरा भंड हो गया,
मन्न रोको ना, दिमाग मेरा भंड हो गया,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song - Bhole Baba Song
Singer/Lyrics/Composer : KD DesiRock
Album - Thank You Bholenath
Artist - Rajesh Thukral, MD KD
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|