Mujhse Adham Adheen Ubare Na Jayenge
मुझसे अधम अधीन, उबारे न जाएँगे,
तो आप दीनबंधु, पुकारे ना जाएँगे,
मुझसें अधम अधीन,उबारे न जाएँगे,
पृथ्वी के भार आपने,कई बार उतारा,
क्या मेरे पाप ताप, उतारे ना जाएँगे,
तो आप दीनबंधु, पुकारे ना जाएँगे,
मुझसे अधम अधीन, उबारे न जाएँगे,
जो बिक चुके है और, खरीदा है आपने,
अब वह ग़ुलाम गैर के, द्वारे न जाएँगे,
तो आप दीनबंधु, पुकारे ना जाएँगे,
मुझसे अधम अधीन, उबारे न जाएँगे,
तब तक न चरण आपके, संतोष पाएँगे,
दृग बिन्दु से जब तक, ये पखारे न जाएँगे,
तो आप दीनबंधु, पुकारे ना जाएँगे,
मुझसे अधम अधीन, उबारे न जाएँगे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पं कौशल तिवारी एक प्रसिद्ध भारतीय गायक हैं जो अब तक 5000 से ज्यादा लाइव प्रस्तुति दे चुके है, वह पूरे देश में अपनी प्रस्तुतियां दिया करते है। इनके भजन मिलियन मैं सुने जाते है, सभी से भी निवेदन है की आप भी अपना आशीर्वाद प्रदान करें।
Singer : Pandit Kaushal Tiwari
मुझसे अधम अधीन उबारे ना जाएंगे (भजन), स्वर - कौशल तिवारी
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं