मुरली ने लूट लिया चैन लिरिक्स Murali Ne Lut Liya Chain Lyrics

मुरली ने लूट लिया चैन लिरिक्स Murali Ne Lut Liya Chain Lyrics

 
मुरली ने लूट लिया चैन लिरिक्स Murali Ne Lut Liya Chain Lyrics
 
पता नई की मेरे उत्ते होया जादू टोणा,
चारों पासे दिसदा है मुखड़ा सलोणा,
गली गली लबधी फिरां ना कटे दिन रैण,
मुरली ने लूट लिया चैन,
कन्हैयाँ तेरी मुरली ने लूट लिया चैन,

पता नहीं उसके पास "श्री कृष्ण" के पास कौनसा जादू टोना है, चारों तरफ वही दिखाई देता है। गली गली मैं उसको ढूंढती फिर रहीं हूँ। (लबदी-ढूँढना ). अब मेरे दिन और रात नहीं कटते हैं। श्री कृष्ण जी की मुरली ने मेरा चैन लूट लिया है।
मीठी मीठी मुरली दे चकारां 'च' पा के,
इक वारी मिलियाँ ते छुप गया जा के,
दसौँ नी मैं हूँण की करा, रौंदे ने मेरे नैन,
मुरली ने लूट लिया चैन,
कन्हैयाँ तेरी मुरली ने लूट लिया चैन,

कृष्ण जी ने मीठी मीठी मुरली सुना की अपने चक्करों में फँसा लिया है। वह एक ही बार मिला है और अब हैं जाकर छुप गया है। बताओ (दस्सो ) मैं अब क्या करूँ ? मेरे नैन रोते हैं श्री कृष्ण जी की याद मैं। श्री कृष्ण जी की मुरली ने मेरा चैन लूट लिया है।
टेड़े जेहे मुकट उत्ते लावे सिर मोर ए,
मखणां दा नहीं एह तां, दिल दा भी चोर ऐ,
दिल मेरा खिच्च लै गया, मिला के टेढ़े नैन,
मुरली ने लूट लिया चैन,
कन्हैयाँ तेरी मुरली ने लूट लिया चैन,

टेढ़े मुकुट पर मोर पढ़ हैं, ये मक्खन का ही दिल का भी चोर है। टेढ़ी नज़रों से मेरे दिल को खींच लिया है।

दुनियाँ दीवानी कित्ती मुरली दी तान ने,
लुट्टियाँ केवल तेरी इक मुस्कान ने,
लोका कोलो पुछदी फिरां मैं गई सी की लेन,
मुरली ने लूट लिया चैन,
कन्हैयाँ तेरी मुरली ने लूट लिया चैन,

पूरी दुनियाँ मुरली की तान पर दीवानी है। एक मुस्कान ने हमें तो लूट लिया है। मैं लोगों से (लोका कोलो) पूछती हूँ की मैं कन्हैया के पास लेने ही क्या गई थी।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
मुरली ने लूट लिया चैन | Beautiful Krishna Bhajan 2020 | Murli Ne Loot Liya Chain by Kewal Krishan
Song: Murli Ne Loot Liya Chain
Singer: Kewal Krishan -9812026126
Music: Sourabh Koli
Lyrics & Composition : Kewal Krishan
DOP: KD Kashyap
Production: Awesome Studio 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url