झुला झूल रही सब सखियाँ आई हरयाली तीज लिरिक्स Jhula Jhool Rahi Sab Sakhiya Lyrics

झुला झूल रही सब सखियाँ आई हरयाली तीज लिरिक्स Jhula Jhool Rahi Sab Sakhiya Lyrics

 
झुला झूल रही सब सखियाँ आई हरयाली तीज लिरिक्स Jhula Jhool Rahi Sab Sakhiya Lyrics
 
तीज, हरियाली तीज और हरतालिका तीज मानसून के मौसम का स्वागत करते हैं और मुख्य रूप से लड़कियों और महिलाओं द्वारा गाने, नृत्य और प्रार्थना की रस्मों के साथ मनाए जाते हैं। तीज का योंहार अन्य त्योंहारों का आगमन की सुचना भी देता है और यह मानसून को भी दर्शाता है। तीज के मानसून त्योहार मुख्य रूप से देवी पार्वती और भगवान शिव के साथ उनके मिलन के लिए समर्पित होते हैं। इस त्यौहार की मुख्य रूप से महिलाओं दे द्वारा मनाया जाता है। हरियाली तीज के अवसर पर वे खेलती हैं, गाती हैं, नृत्य करती हैं और नारीत्व का आनंद लेती हैं। तीज हर महीने का तीसरा दिवस होता है जो अमावस्या के बाद आता है। इस अवसर पर विवाहित स्त्रियां नए परिधानों को धारण करती हैं और अपने पति की सलामती की दुआ भी मांगती हैं। हरियाली तीज पर शिव और पार्वती का पुनः मिलन हुआ था। इसी रोज शिव जी ने पार्वती माता को पत्नी रूप में स्वीकार किया था। देवी पार्वती ने उपवास किया और कई वर्षों तक जागृत रही और भगवान शिव ने उनके 108 जन्म में उनकी पत्नी के रूप में स्वीकार किया।

झुला झूल रही सब सखियाँ, आई हरयाली तीज आज,
राधा संग में झूलें कान्हा झूमें अब तो सारा बाग़,
झुला झूल रही सब सखियाँ, आई हरयाली तीज आज,

नैन भर के रस का प्याला देखे श्यामा को नदं लाला,
घन बरसे उमड़ उमड़ के देखों नृत्य करे बृज बाला,
छमछम करती ये पायलियाँ  खोले मन के सारे राज,
झुला झूल रही सब सखियाँ, आई हरयाली तीज आज,

सावन की आई बहार, टप टप बरसे रे फुंहार,
कोयल कूक उठी है, कूहू गाये पपीहा रे मल्हार,
गाये राधा कृष्ण संग संग में, गूँजें बंसी की आवाज,
झुला झूल रही सब सखियाँ, आई हरयाली तीज आज,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Hartalika Teej 2020 का दिल छू जाने वाला Video Song | हरियाली तीज स्पेशल | झूला झूल रही सब सखिया
Teej is a generic name for a number of Hindu festivals that are celebrated by women in many states of India and by the Hindus women of Nepal. Haryali Teej and Hartalika Teej welcome the monsoon season and are celebrated primarily by girls and women, with songs, dancing and prayer rituals.

Album - Jhula Jhul Rahi Sab Sakhiya
Song - Jhula Jhul Rahi Sab Sakhiya
Singer - Tara Devi
Music - Amit Singh
Lyrics - Subhash Chandra Bose 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें