सारे तीरथ धाम आपके चरणों में भजन
सारे तीरथ धाम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में
ह्रदय में माँ गौरी लक्ष्मी, कंठ शारदा माता है,
जो भी मुख से वचन कहे वो, वचन सिद्ध हो जाता है,
है गुरु ब्रह्मा है गुरु विष्णु,
है शंकर भगवान् आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में,
जनम के दाता मात पिता हैं, आप करम के दाताहैं,
आप मिलाते है ईश्वर से, आप ही भाग्य विधाता हैं,
दुखियां मन को रोगी तन को,
मिलता है आराम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में
निर्बल को बलवान बना दो, मूरख को गुणवान प्रभु,
देवकमल और बंशी को भी, ज्ञान का दो वरदान प्रभु,
हे महा दानी हे महा ज्ञानी,
रहूँ मैं सुबहो श्याम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में,
करता करे न कर सके, पर गुरु करे सब होय,
सात द्वीप नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोय,
मैं तो सात समुन्द्र की मसि करूँ, लेखनी सब बनराय,
सब धरती कागज़ करूँ,पर गुरु गुण लिखा ना जाए,
सारे तीरथ धाम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Album : Hey Gurudev Pranaam Aapke Charno Me
Song : Hey Gurudev Pranaam Aapke Charno Me
Singer : Sadhvi Purnima Didi Ji
Music : Bijender Singh Chauhan
Lyrics : Traditional