सांवरा दयालु है हारे का सहारा है भजन
साँवरा दयालु है, हारे का सहारा है,
साँवरा दयालु है, हारे का सहारा है,
इनकी कृपा से ही, होता जग में गुजारा है,
सांवरा दयालु है, हारे का सहारा है,
गहरा हो दरियाँ दुखों का कितना,
जोर लगा ले तूफ़ान कितना,
बाबा के होते ना दूर किनारा है,
साँवरा दयालु है, हारे का सहारा है,
इनकी कृपा से ही, होता जग में गुजारा है,
सांवरा दयालु है,
बिगड़ी बनाता, विपदा मिटाता,
भटके हुए हुओं को मंजिल दिखाता,
जीवन में करता उजियारा है,
साँवरा दयालु है, हारे का सहारा है,
इनकी कृपा से ही, होता जग में गुजारा है,
सांवरा दयालु है,
जग से ना माँगना रोना पड़ेगा,
सम्मान अपना खोना पड़ेगा,
बिन माँगे देता ये पालनहारा है,
साँवरा दयालु है, हारे का सहारा है,
इनकी कृपा से ही, होता जग में गुजारा है,
सांवरा दयालु है,
रूबी रिदम आया इनकी शरण जो,
रहती ना चिंता, रहता मगन वो,
अपने प्रेमियों का ये रखवाला है,
साँवरा दयालु है, हारे का सहारा है,
इनकी कृपा से ही, होता जग में गुजारा है,
सांवरा दयालु है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
साँवरा दयालु है | Sanwara Dayalu Hai | Smita Ganuwala | Shyam Bhajan Latest
खाटू श्याम को भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार के रूप में जाना जाता है। ऐसा कहे जाने के पीछे एक पौराणिक कथा हाथ है। राजस्थान के सीकर जिले में इनका भव्य मंदिर स्थित जहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। लोगों का विश्वास है कि बाबा श्याम सभी की मुरादें पूर करते हैं और रंक को भी राजा बना सकते हैं।
Song: Sawara Dyalu Hai
Singer: Smita GanuwalaLyricist: Ruby Garg (Ruby Ridham) 9717612115
Video: Sarvan Kumar
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं