तू ही तो बस मेरा श्याम भजन

तू ही तो बस मेरा श्याम भजन

 
तू ही तो बस मेरा श्याम भजन लिरिक्स Tu Hi To Bas Mera Shyam Bhajan Lyrics

तुझे देख देख सोना, तुझे देख कर है ज़गना,
मैं तो तेरी दीवानी, तुमसें है प्रीत पुरानी,
तू ही तो बस मेरा श्याम, श्याम, दिल तड़प तड़प,
दिल तड़प तड़प, दिल तड़प के बुलाए,
श्याम, श्याम,

कब से है दिल में मेरे, अपना बना ले मुझें,
सपनोँ में आता है तूं, नींदे चुराता है तू,
सच में भी आजा मेरे श्याम, श्याम,
दिल तड़प तड़प, दिल तड़प तड़प,
दिल तड़प तड़प, दिल तड़प के बुलाए,
श्याम, श्याम,

होठोँ पे मुरली हो, मोर मुकुट सोहें,
आजा घर मेरे आजा, ऐसा दर्शन दिखला जा,
भूलू ना तेरा ऐहसान श्याम,
दिल तड़प तड़प, दिल तड़प तड़प,
दिल तड़प तड़प, दिल तड़प के बुलाए,
श्याम, श्याम,

मैंने इस जीवन का हर पल, बस तेरे नाम किया,
तुम हो करूँणा के सागर, अब भर दो मेरी गागर,
खुशबू को बस तेरा ध्यान श्याम,
दिल तड़प तड़प, दिल तड़प तड़प,
दिल तड़प तड़प, दिल तड़प के बुलाए,
श्याम, श्याम,
तुझे देख देख सोना, तुझे देख कर है जगना,
मैं तो तेरी दीवानी, तुमसे है प्रीत पुरानी,
तू ही तो बस मेरा श्याम श्याम,
दिल तड़प तड़प, दिल तड़प तड़प,
दिल तड़प तड़प, दिल तड़प के बुलाए,
श्याम, श्याम,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Song: Tu hi to Bus Mera Shyam
Singer Khushbu Agarwal
Lyrics Sukhjeet Singh Toni
Music: Binny Narang (9991980610) 
Related Post
Next Post Previous Post