याद करो हनुमान, वो दिन याद करो भजन
याद करो हनुमान, वो दिन याद करो,
तुम हो वीर महान, वो दिन याद करो,
बालपन मे रवि को खायो तीन लोक अंधियारों छायो,
छिप गया देव समाज, वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान, वो दिन याद करो,
तुम हो वीर महान, वो दिन याद करो,
सागर तट पर जब कपि हारे, तब तुमने ये वचन उचारे
जाऊँगा सागर पार, वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान, वो दिन याद करो,
तुम हो वीर महान, वो दिन याद करो,
सीता माँ का पता लगाकर, रावण की गढ़ लंका जलाकर,
आए राम के पास, वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान, वो दिन याद करो,
तुम हो वीर महान, वो दिन याद करो,
अर्जुन के रथ पर चलने वाले,भीम का मान घटाने वाले,
तुमने मारी हाँक, वो दिन याद करो,
याद करो हनुमान, वो दिन याद करो,
तुम हो वीर महान, वो दिन याद करो,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं