मैं तो जागरण रखायो, माजीसा रे नाम को, आई शुभ घड़ी आई, म्हारे आंगणिये रे माय, थे तो आओ, नी पधारो, म्हारे आंगणिये रे माय, आई शुभ घड़ी आई, म्हारे आंगणिये रे माय।
पाठ पुरायो, माजीसा रे नाम को, जोत जगाई, माजीसा रे नाम की, पाठ पुरायो, माजीसा रे नाम को,
जोत जगाई, माजीसा रे नाम की, मैं तो भोग ने बनायो, माजीसा रे नाम को, आई शुभ घड़ी आई, म्हारे आंगणिये रे माय।
लाल चुनरिया लाया, माजीसा रे नाम की, बिंदिया-राखड़ी लाया, माजीसा रे नाम की, लाल चुनरिया लाया, माजीसा रे नाम की, बिंदिया-राखड़ी लाया, माजीसा रे नाम की, मैं तो लाया-लाया, माजीसा रे,
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
सोलह सिंगार, आई शुभ घड़ी आई, म्हारे आंगणिये रे माय।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।