डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा
डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा शिव भजन
डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा,
माँ गौरा संग गणपति जी को लाना होगा
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
बेलपत्र दूध बाबा आपको चढ़ाएंगे
केसरिया चंदन माथे तिलक लगायेंगे
भक्तो को दर्श दिखाना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
आप तो निराले बाबा रूप भी निराला
हाथ में त्रिशूल गल सर्पों की माला
नंदी पे चढ़ के आना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
कल्याणकारी भोले तुम नाथ हमारें,
दुख हो या सुख हम सबके सहारे
नैया को पार लगाना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
देवों के देव महादेव आज आए,
विष को पिया है नीलकंठ भी कहाए
भक्ति से शिव को मनाना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
माँ गौरा संग गणपति जी को लाना होगा
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
बेलपत्र दूध बाबा आपको चढ़ाएंगे
केसरिया चंदन माथे तिलक लगायेंगे
भक्तो को दर्श दिखाना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
आप तो निराले बाबा रूप भी निराला
हाथ में त्रिशूल गल सर्पों की माला
नंदी पे चढ़ के आना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
कल्याणकारी भोले तुम नाथ हमारें,
दुख हो या सुख हम सबके सहारे
नैया को पार लगाना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
देवों के देव महादेव आज आए,
विष को पिया है नीलकंठ भी कहाए
भक्ति से शिव को मनाना होगा
डम डम डमरू बजाना होगा,
डमरुँ वाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Damru Wale Baba Tumko Aana Hoga
Damru Wale Baba Tumko Aana Hoga ·
Damru Wale Baba Tumko Aana Hoga ·
Binny NarangSong: Dum Dum Damru Bajan Hoga
Singer Upasana Mehta
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
Singer Upasana Mehta
Music: Binny Narang (9991980610)
Video: Shalini Sharma (7015960610)
कहते
हैं शिव बाबा बड़े दयालु हैं, सबके मनोरथ पूर्ण करते हैं और जब शिव बाबा
का डमरू बजता है तब बड़ी से बड़ी विपदायों का नाश हो जाता है। तो फिर आओ आज
मिलकर इस भजन के माध्यम से शिव बाबा को बुलाऐं और उनके डमरू की ध्वनि को
चारों और फैलाएं।
गंगा की ठंडी धार, सर्पों का मौन अलंकरण और त्रिशूल की मिलकर उस धैर्य और तप का रूप दिखाते हैं, जहाँ महादेव केवल देव नहीं, बल्कि आत्मा के सबसे गहरे आरसे हैं। जब वे माँ गौरा और गणेश के साथ आते हैं, तो वह आगमन केवल एक दृश्य नहीं — सम्पूर्ण जग में संतुलन की पुन: स्थापना होती है।
आराधना में जो समर्पण है, वह यही सिखाता है कि बेलपत्र या चंदन केवल अर्पण नहीं, बल्कि प्रेम का प्रतीक हैं। जब कोई शिव को केसरिया चंदन से तिलक लगाता है, तब वह अपने मन की अशुद्धियों को भी मिटाता है। भोलेनाथ करुणामयी हैं — वे दुख में भी साथ रहते हैं, सुख में भी साक्षी बनते हैं। “नैया को पार लगाना होगा” — जब हम उनके चरणों में विश्वास रख लेते हैं, तब जीवन की सबसे कठिन धारा भी सहज हो जाती है। नीलकंठ का रूप बताता है कि विष चाहे जितना भी गहरा क्यों न हो, यदि मन में धैर्य और भक्ति हो, तो वही विष अमृत बन सकता है। ऐसे में डमरू की हर गूंज मानो कह रही है — “आओ भोले, अपने भक्तों के मध्य आओ, इस जगत को फिर से अपनी कृपा से भर दो।”
आराधना में जो समर्पण है, वह यही सिखाता है कि बेलपत्र या चंदन केवल अर्पण नहीं, बल्कि प्रेम का प्रतीक हैं। जब कोई शिव को केसरिया चंदन से तिलक लगाता है, तब वह अपने मन की अशुद्धियों को भी मिटाता है। भोलेनाथ करुणामयी हैं — वे दुख में भी साथ रहते हैं, सुख में भी साक्षी बनते हैं। “नैया को पार लगाना होगा” — जब हम उनके चरणों में विश्वास रख लेते हैं, तब जीवन की सबसे कठिन धारा भी सहज हो जाती है। नीलकंठ का रूप बताता है कि विष चाहे जितना भी गहरा क्यों न हो, यदि मन में धैर्य और भक्ति हो, तो वही विष अमृत बन सकता है। ऐसे में डमरू की हर गूंज मानो कह रही है — “आओ भोले, अपने भक्तों के मध्य आओ, इस जगत को फिर से अपनी कृपा से भर दो।”
यह भजन भी देखिये
