जय जय गणपति गौरी नंदन हम आए

जय जय गणपति गौरी नंदन हम आए शरण तिहारी

 
जय जय गणपति गौरी नंदन हम आए शरण तिहारी लिरिक्स Jay Jay Ganpati Gouri Nandan Hum Lyrics

जय जय गणपति गौरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु,
तुम रिद्धि सिद्धि के हो दाता,
हम भक्तंन पर बलिहारी प्रभु,
जय जय गणपति गौरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु,
ब्रम्हा विष्णु शिव ध्यान धरे,
मिल देवता सब सम्मान करे,
हम करते हैं वंदन तेरा,
और आए शरण तिहारी प्रभु,
जय जय गणपति गौरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु,

हम आस लगाए बैठे हैं,
तेरा ध्यान लगाए बैठे हैं,
भक्तन को सच की राह दिखा,
और सबको पार लगाना प्रभु,
जय जय गणपति गौरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु,

शिव शंकर ने वरदान दिया,
तुम प्रथम ही पूजें जाओगे,
मैंने भी प्रथम तुम्हे पूजा है,
मुझे भव से पार लगाना प्रभु,
जय जय गणपति गौरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु,

तीनों लोकों में तुम जैसा,
दूजा कोई देव ना दानी है,
जो कोई लाए मुरादें प्रभु,
पूरी सब तुम कर देना प्रभु,
जय जय गणपति गौरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु,
जय जय गणपति गौरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु,
तुम रिद्धि सिद्धि के हो दाता,
हम भक्तंन पर बलिहारी प्रभु,
जय जय गणपति गौरी नंदन,
हम आए शरण तिहारी प्रभु,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
जय जय गणपति गौरी नंदन हम आये शरण तिहारो प्रभु । Shri Ganesh Bhajan | गणेश चतुर्थी स्पेशल Hit भजनगीत 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post