मैं बरसाने की राधा तुझको समझाऊँ सै
मैं बरसाने की राधा, तुझको समझाऊँ सै,
मत फ़ोड़ दही की मटकी, तोहे सजा करा दू सै,
मैं वृन्दावन का ग्वाला, तुझको बतलाऊँ सै,
मुरली की धुन पे मैं सबको, नाँच नचाऊं सै,
मुरली की धुन पे मैं सबको, नाँच नचाऊं सै,
मत इतरावे कान्हां इतना, अकड़ धरी रह जावे सै,
मैं गौरी तू काला श्यामा सखियाँ हँसी उड़ावे सै,
दे रे कान्हाँ तो तू धमकी, साँच बता दू सै,
मत फ़ोड़ दही की मटकी, तोहे सजा करा दू सै,
मत फ़ोड़ दही की मटकी, तोहे सजा करा दू सै,
मत कर जोरा जोरी राधा, काहे को इतरावे सै,
बातों में ना आऊँ राधा काहे तू बहलावे सै,
करलो प्यारी अपने मन की, मज़ा चखा दू सै,
मुरली की धुन पे मैं सबको, नाँच नचाऊं सै,
मुरली की धुन पे मैं सबको, नाँच नचाऊं सै,
तेरा मेरा मेल पुराना जाने सृष्टि सारी सै,
राधा के संग में है कान्हाँ कहता कृष्ण मुरारी सै,
ना कर राधेश्याम की जोड़ी, सबको दिखलाऊँ सै,
मत फ़ोड़ दही की मटकी, तोहे सजा करा दू सै,
मत फ़ोड़ दही की मटकी, तोहे सजा करा दू सै,
मैं बरसाने की राधा, तुझको समझाऊँ सै,
मत फ़ोड़ दही की मटकी, तोहे सजा करा दू सै,
मैं वृन्दावन का ग्वाला, तुझको बतलाऊँ सै,
मुरली की धुन पे मैं सबको, नाँच नचाऊं सै,
मुरली की धुन पे मैं सबको, नाँच नचाऊं सै,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|