प्यारा प्यारा लड्डू गोपाल छोटा सा

प्यारा प्यारा लड्डू गोपाल छोटा सा लिरिक्स

 
प्यारा प्यारा लड्डू गोपाल छोटा सा लिरिक्स Pyara Pyara Laddu Gopal Lyrics

माखंन माँगे हाथों को बढ़ाएं, मधुर मुस्काए,
जैसे हमको पास बुलाएँ,
प्यारा प्यारा लड्डू गोपाल,छोटा सा मेरा लड्डू गोपाल,

माथे मोर मुकुट है सजा, अखियन में लगाया कजरा,
मोटे मोटे नैनों में जादू है भरा, मोटे मोटे नैनो में जादू है भरा,
मोहन मन मोह के ले जाये, मधुर मुस्काए,
जैसे हमको पास बुलाएँ,
प्यारा प्यारा लड्डू गोपाल,छोटा सा मेरा लड्डू गोपाल,
यह भी सुनें  :  काले रंग में मोरनी रुदन करें
माखन मिश्री का भोग लगे, साँझ सवेरे नीत ही सजे,
सजधज करके कान्हा कुंवर सा लगे,
सजधज करके कान्हा कुँवर सा लगे,
सौरभ मधुकर वारि वारि जाए, मधुर मुस्काए,
जैसे हमको पास बुलाए,
प्यारा प्यारा लड्डू गोपाल,छोटा सा मेरा लड्डू गोपाल,
माखन मांगे हाथों को बढ़ाएं, मधुर मुस्काए,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
गोपालजी नज़र आने लगते हैं जब भी इस भजन को सुनता हूँ || Krishna Janmashtami Bhajan By Saurabh Madhukar
Krishna Bhajan: Pyara Pyara Laddu Gopal
Singer & Lyricist: Saurabh-Madhukar
Music Label: Sur Saurabh Industries.
Related Post
Next Post Previous Post