श्री राधे गोपाल भज मन श्री राधे भजन

Shri Radhey Gopal Bhaj Man Shri Radhey Lyrics

 
श्री राधे गोपाल भज मन श्री राधे लिरिक्स Shri Radhey Gopal Bhaj Man Shri Radhey Lyrics

श्री राधे गोपाल, भज मन श्री राधे,
श्री राधे, श्याम राधे,
श्री राधे, श्याम राधे,
श्री राधे गोपाल, भज मन श्री राधे,
श्री राधे गोपाल, भज मन श्री राधे,

मोर मुकुट पीतांबर धारे,
मोर मुकुट पीतांबर धारे,
गले बैजंति (बैजयंति ) माल, भज मन श्री राधे,
श्री राधे, श्याम राधे,
श्री राधे, श्याम राधे,
श्री राधे गोपाल, भज मन श्री राधे,
श्री राधे गोपाल, भज मन श्री राधे,

बिहरत वृंदा बिपिन रसीले,
बिहरत वृंदा बिपिन रसीलें,
दो गल बैयाँ डाल, भज मन श्री राधे,
श्री राधे, श्याम राधे,
श्री राधे, श्याम राधे,
श्री राधे गोपाल, भज मन श्री राधे,
श्री राधे गोपाल, भज मन श्री राधे,

छीन लेत मन, छल बल करके,
छींन लेत मन, छल बल करकें,
चंचल नयन बिशाल, भज मन श्री राधे,
श्री राधे, श्याम राधे,
श्री राधे, श्याम राधे,
श्री राधे गोपाल, भज मन श्री राधे,
श्री राधे गोपाल, भज मन श्री राधे,

सरस माधुरी शरणागत की,
सरस माधुरी शरणागत की,
क्षण में करे निहाल, भज मन श्री राधे,
श्री राधे, श्याम राधे,
श्री राधे, श्याम राधे,
श्री राधे गोपाल, भज मन श्री राधे,
श्री राधे गोपाल, भज मन श्री राधे,
श्री राधे गोपाल, भज मन श्री राधे,
श्री राधे, श्याम राधे,
श्री राधे, श्याम राधे,
श्री राधे गोपाल, भज मन श्री राधे,
श्री राधे गोपाल, भज मन श्री राधे,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
पूज्य राजन जी द्वारा गाया हुवा ये भजन- श्री राधे गोपाल भज मन श्री राधे, एक बहुत ही प्यारा भजन है। प्रभु श्री राम की कथा में श्री कृष्ण के नाम का कीर्तन , ये भी ठाकुर जी की कृपा ही है। 2016 में जब राजन जी पहली बार जयपुर कथा करने गए तो श्री सरस निकुञ्ज जाने का सौभाग्य मिला जो की श्री सुक सम्प्रदाय का आचार्य पीठ है। वहाँ पूज्य श्री अलबेली शरण जी महाराज का दर्शन प्राप्त हुआ। ये भजन वहीं से प्राप्त हुआ है। इस भजन को पूज्य राजन जी ने दमोह, मध्य प्रदेश की श्री रामकथा में गाया है जो सितम्बर 2019 में हुई थी।

श्री कृष्ण भजन- श्री राधे गोपाल, भज मन श्री राधे । PUJYA RAJAN JI +919090100002, +919090100003

+

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें