तुम्हीं श्याम अपने सगरे पराए भजन

तुम्हीं श्याम अपने सगरे पराए भजन

 
तुम्हीं श्याम अपने सगरे पराए लिरिक्स Tumhi Shyam Apane Sagare Paraaye Lyrics

तुम्हीं श्याम अपने, सगरे (सभी ) पराए,
काम पड़ा तो, तुम्हीं काम आए,
तुम्हीं श्याम अपने,

कहते थे खुद को, ज़ीवन के संगी,
बदले ज़माना, बदलेंगे ना कभी,
भागे जो रैन भागे, सूरज उगाए,
काम पड़ा तो, तुम्हीं काम आए,
तुम्हीं श्याम अपने,

दुनीयाँ के मेले में, तुमको भुलाया,
कभी नाम तेरा, जुबान पे ना लाया,
फिर भी पुकार सुन, तुम चले आए,
काम पड़ा तो, तुम्हीं काम आए,
तुम्हीं श्याम अपने,

अच्छा हुआ जो, बुरा वक़्त आया,
अपने पराए को, मैं जान पाया,
टूटा भरम चलो, गंगा नहाए,
काम पड़ा तो, तुम्हीं काम आए,
तुम्हीं श्याम अपने,

अनमोल हैं तेरी,दया के फ़साने,
तू हैं अजब तेरे,अजब हैं दीवाने,
नंदू दीवानों संग,अलख जगाए,
काम पड़ा तो, तुम्हीं काम आए,
तुम्हीं श्याम अपने,
तुम्हीं श्याम अपने, सगरे पराए,
काम पड़ा तो, तुम्हीं काम आए,
तुम्हीं श्याम अपने,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
तुम्ही श्याम अपने , सभी है पराये - खाटू श्याम जी का भजन - Kumar Vishu Song - Khatu Shyam Ji Song
Song - Tumhi Shyam Apne Sagre Paraye
Singer - Kumar Vishu
Label - Khatu Shyam bhajan Saawariya 

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post