ओ साँवरे तेरे नाम के हम हैं बावरे
ओ साँवरे, ओ साँवरे,
तेरे नाम के हम हैं बावरे,
ओ साँवरे, ओ साँवरे,
दर दर की खाई ठोकर, मिला ना ठिकाना,
शरण में तुम्हारीं मिला मुझको आशियाना,
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,
हो भाया मुझको तेरा ये गाँव रे ,
ओ साँवरे, ओ साँवरे,
ग्यारस की ग्यारस की खाटू जब भी मैं आऊँ,
अरजी हमेशा तुमसे मैं ये लगाऊँ,
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,
हो रखना अपनी कृपा की छाँव रे,
ओ साँवरे, ओ साँवरे,
जख्म पुराना चाहे लाख अगर है,
तेरे प्यार के मरहम का ऐसा असर है,
कुंदन सूख जाते पल में घाव रे,
ओ साँवरे, ओ साँवरे,
ओ साँवरे, ओ साँवरे,
तेरे नाम के हम हैं बावरे,
ओ साँवरे, ओ साँवरे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ओ सांवरे....तेरे नाम के हम हैं बावरे | Lyrical Khatu Shyam JI Bhajan by Priyanka Shyam Deewani
Song: Tere Naam Ke Hum Hain Bawre
Singer: Priyanka Shyam Deewani - (Gurugram)
Music: Ashish Dadhich
Lyricist: Kundan Akela
Video: Sumit Sanwariya -9982740138
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं