आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे

आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे

आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे,
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे,
तेरा ही सहारा, तेरा ही सहारा, मुझे सांवरे,
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे,
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे।

दानी दया वान हो, देवता महान हो,
सारा ही जमाना, तुम्हें पूजता,
कैसा चमत्कार है, तेरी जय जयकार है,
दुनिया में डंका तेरा गूंजता,
ओ लगे बड़ा प्यारा मुझे सांवरे,
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे,
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे।

मुझे अपनाये हो, जिंदगी बनाये हो,
तेरी हैं दयालु मेहरबानियाँ,
क्या क्या किया है तू, कितना दिया है तू,
मेटी हैं मेरी परेशानियां,
ओ संकट से उबारा मुझे सांवरे,
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे,
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे।

मन की सुनाने को, अर्जी लगाने को,
बार बार तेरे दर आऊं मैं,
आऊं दौड़ दौड़ के, सारा जग छोड़ के,
इतना बता दे कहां जाऊं मैं,
सूझे तेरा द्वारा मुझे सांवरे,
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे,
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे।

मुझे विश्वास है, रहता आस-पास है,
बिन्नू को अकेला नहीं छोड़ता,
सदा ही निभा रहा, कृपा बरसा रहा,
मेरा कभी दिल नहीं तोड़ता,
तूने ही सुधारा मुझे सांवरे,
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे,
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे।

आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे,
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे,
तेरा ही सहारा, तेरा ही सहारा, मुझे सांवरे,
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे,
आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे।


भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
भजन श्रेणी : खाटू श्याम जी भजन (Khatu Shyam Ji Bhajan)


Next Post Previous Post