मुझे अपनाये हो, जिंदगी बनाये हो, तेरी हैं दयालु मेहरबानियाँ, क्या क्या किया है तू, कितना दिया है तू, मेटी हैं मेरी परेशानियां, ओ संकट से उबारा मुझे सांवरे, आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे,
मन की सुनाने को, अर्जी लगाने को, बार बार तेरे दर आऊं मैं, आऊं दौड़ दौड़ के, सारा जग छोड़ के, इतना बता दे कहां जाऊं मैं, सूझे तेरा द्वारा मुझे सांवरे, आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे, आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे।
मुझे विश्वास है, रहता आस-पास है, बिन्नू को अकेला नहीं छोड़ता, सदा ही निभा रहा, कृपा बरसा रहा, मेरा कभी दिल नहीं तोड़ता, तूने ही सुधारा मुझे सांवरे, आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे, आसरा इक तुम्हारा मुझे सांवरे।