हृदयी रहा रे दयाघना मनःशांती दे मनमोहना

हृदयी रहा रे दयाघना मनःशांती दे मन मोहना


हृदयी रहा रे दयाघना,
मनःशांती दे, मन मोहना,
चरणी तुझ्याही प्रार्थना।

तू जाणशी, कि अजाण मी,
जगतो परी निष्प्राण मी।
प्राणेश्वरा, करुणाकरा,
संजीवनी दे जीवना।
हृदयी रहा रे दयाघना...

लय, ताल, स्वरझंकार तू,
श्वासातला ओंकार तू।
वर पामरा दे, श्रीधरा,
अखंडित राहो स्वराधना।
हृदयी रहा रे दयाघना...


|| हृदयी रहा रे दयाघना || ( गीत-संगीत : अरूण सराफ, स्वर : सुरेश वाडकर )

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Lyrics : Arun Saraf
Singer : Suresh Wadkar
Music : Arun Saraf
Music Arrangement : Appa Wadhavkar
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post