घनश्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है लिरिक्स Ghanshyam Teri Bansi Pagal Kar Jati Hai Lyrics

घनश्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है लिरिक्स Ghanshyam Teri Bansi Pagal Kar Jati Hai Lyrics

 
घनश्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है लिरिक्स Ghanshyam Teri Bansi Pagal Kar Jati Hai Lyrics

घनश्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है,
घनश्याम तेरी बंसी, पाग़ल कर जाती हैं,
मुस्कान तेरी मोहन,
मुस्कान तेरी मोहन, घायल कर जाती है,
घनश्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है,

सोने की होती तो, क्या करते तुम मोहन,
सोने की होती तो, क्या करतें तुम मोहन,
ये बाँस की होकर भी
ये बांस की होकर भी, दुनियाँ को नचाती है,
घनश्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है,
घनश्याम तेरी बंसी, पाग़ल कर जाती हैं,

तुम गौरे होते तो, क्या कर जाते मोहन,
जब काले रँग पर ही,
जब काले रंग पर ही, दुनियाँ मर जाती है,
घनश्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है,
घनश्याम तेरी बंसी, पाग़ल कर जाती हैं,

दुख दरदों को सहना, बंसी ने सिखाया है,
दुख दरदों को सहना, बंसी ने सिखाया है,
इसके छेद है सीने में,
इसके छेद है सीने में, फिर भी मुस्काती है,
घनश्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है,
घनश्याम तेरी बंसी, पाग़ल कर जाती हैं,

कभी रास रचाते हो, कभी बंसी बजाते हो,
कभी रास रचाते हो, कभी बंसी बजाते हो,
कभी माख्नन खाने की,
कभी माखन खाने की, मन में आ जाती है,
घनश्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है,
घनश्याम तेरी बंसी, पाग़ल कर जाती हैं,
घनश्याम तेरी बंसी, पागल कर जाती है,
मुस्कान तेरी मोहन, घायल कर जाती है,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
घनश्याम तेरी बंशी पागल कर जाती है ॥ Prem Mehra || Popular Shri Krishna Bhajan # Ambey Bhakti Album : Pathar Ki Radha Pyari
Video - Ghanshyam Teri Banshi
Singer - Prem Mehra
Music : Yogesh Kumar
Lyrics : Prem Mehra 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
5 Comments
  • Unknown
    Unknown 8/31/2021

    ये श्री कृष्ण भगवान का भजन मुझे बेहद पसन्द आया मैं इस भजन के लेखक को कोटि कोटि आभार व्यक्त करता हूँ ❣️😘🙏🏻🍂

  • Unknown
    Unknown 9/08/2021

    Post

  • Unknown
    Unknown 9/09/2021

    Superb bhjan

  • Unknown
    Unknown 9/11/2021

    I like this

  • बेनामी
    बेनामी 7/03/2022

    Bahut achha bhajan hai ji

Add Comment
comment url