मैं भी आया हूँ दर पे तेरे हार के श्याम भजन
मैं भी आया हूँ दर पे तेरे हार के श्याम भजन
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे,
तूने बिगड़ी बनाई है संसार की,
मेरी बिगड़ी बना दे मेरे सांवरे,
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे।।
तेरे दर पे जो आया वो सब पा गया,
उसको जीने में बाबा मज़ा आ गया,
तू ही हारे का बाबा सहारा बने,
हमें दे दे सहारा मेरे सांवरे,
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे।।
दीन दुखियों के बाबा तू संकट हरे,
काम मुश्किल से मुश्किल तू पल में करे,
हम भी आए हैं दर पे तेरे मांगने,
सुन ले अर्जी हमारी मेरे सांवरे,
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे।।
दुनिया वालों से हमको नहीं काम रे,
हम तो तेरे दीवाने मेरे श्याम रे,
कोई आशिक कहे, कोई पागल कहे,
नूर तेरा दीवाना मेरे सांवरे,
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे।।
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे,
तूने बिगड़ी बनाई है संसार की,
मेरी बिगड़ी बना दे मेरे सांवरे,
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे।।
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे,
तूने बिगड़ी बनाई है संसार की,
मेरी बिगड़ी बना दे मेरे सांवरे,
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे।।
तेरे दर पे जो आया वो सब पा गया,
उसको जीने में बाबा मज़ा आ गया,
तू ही हारे का बाबा सहारा बने,
हमें दे दे सहारा मेरे सांवरे,
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे।।
दीन दुखियों के बाबा तू संकट हरे,
काम मुश्किल से मुश्किल तू पल में करे,
हम भी आए हैं दर पे तेरे मांगने,
सुन ले अर्जी हमारी मेरे सांवरे,
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे।।
दुनिया वालों से हमको नहीं काम रे,
हम तो तेरे दीवाने मेरे श्याम रे,
कोई आशिक कहे, कोई पागल कहे,
नूर तेरा दीवाना मेरे सांवरे,
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे।।
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे,
तूने बिगड़ी बनाई है संसार की,
मेरी बिगड़ी बना दे मेरे सांवरे,
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे।।
Sanware || Noor Mehra || Latest Shyam Baba Bhajan 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
