घर में पधारो गजाननजी मेरे घर में पधारों

घर में पधारो गजाननजी मेरे घर में पधारों

 
घर में पधारो गजाननजी मेरे घर में पधारों लिरिक्स Ghar Me Padharo Gajanan Ji Lyrics

घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारों,
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा, मेरे घर में पधारो,

राम जी आना, लक्ष्मण जी आना,
संग में लाना सीता मैया, मेरे घर में पधारों,
घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारों,
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा, मेरे घर में पधारों,

ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना,
भोले शशंकर जी को ले आना, मेरे घर में पधारों,
घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारो,
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा, मेरे घर में पधारों,

लक्ष्मी जी आना, गौरी जी आना
सरस्वती मैया को ले आना, मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारो,
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा, मेरे घर में पधारों,

विघन को हारना, मंगल करना,
कारज शुभ कर जाना, मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारो,
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा, मेरे घर में पधारों,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Ghar Mein Padharo Gajananji Full Songs | Sapna Awasthi | Top Ganesh Devotional Songs 
Singer : Sapna Awasthi
Music : Triveni - Bhavani
Lyrics : Pt. Kiran Mishra 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post