सुखजीत सिंह टोनी भजन कब होगा

सुखजीत सिंह टोनी भजन कब होगा सब पहले जैसा

 
सुखजीत सिंह टोनी भजन कब होगा सब पहले जैसा लिरिक्स Kub Hoga Pahale Jaisa Lyrics Sukhjit Singh Toni

कब होगा सब पहले जैसा,कब मैं खाटू जाऊंगा,
कब चरणों में शीश नवाके, तेरा दर्शन पाऊंगा,

राह तके हम जिस ग्यारस की,वो सुभ बेला आयी है,
कैसे होगा श्याम मिलन अब,आंखे भी भर आयी है,
तू ही आजा घर पे बाबा,मैं ना दर आ पाऊंगा,
कब होगा सब पहले जैसे,कब मैं खाटू जाऊंगा,

आकर जिसकी चौखट पर ये,रहता था संसार खड़ा,
श्याम वहां और हम है यहां पे,सूना है दरबार पड़ा,
चढ़के तेरी तैरह सीढ़ी,कैसे भजन सुनाऊंगा,
कब होगा सब पहले जैसे,कब मैं खाटू जाऊंगा,

सब कुछ होगा ठीक पता है,वक़्त बुरा छट जायेगा,
श्याम सचिन के सिर पे आकर,अपना हाथ फिरायेगा,
घर पे तेरी ज्योत जगा के,मैं विश्वास बढ़ाऊंगा,
कब होगा सब पहले जैसा,कब मैं खाटू जाऊंगा,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Kab Hoga Sab Pehle Jaisa · Sukhjeet Singh Toni · Binny Narang · Singer : Sukhjeet Singh Toni
Kab Hoga Sab Pehl Jaisa
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post